ब्रेकिंग
BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय ने डोनाल्ड ट्रंप को कहा फूफा, बताया मैकडॉनल्ड्स छोड़ क्या खाएं एक क्लासरूम में बच्चे, दूसरे में सो रहे मास्टर… वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल ट्रैक्टर से स्टंटबाजी पड़ी महंगी… जुलूस के दौरान खाई पलटी, वीडियो हुआ वायरल 7 साल बाद चीन दौरे पर पीएम मोदी, राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बैठक जारी, रूस समेत 20 से ज्यादा देशों... PM मोदी की मां को अपशब्द कहने वाले का BJP से कनेक्शन, दिग्विजय सिंह ने किया बड़ा दावा इस मामले में रूस और चीन से पीछे है अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा का भी बजता है डंका विवादों के बीच छलका पवन सिंह का दर्द, सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जाहिर किए जज्बात एक ही मैच में 2 हैट्रिक से चूककर भी छाए इमरान ताहिर, 46 की उम्र में वो किया, जो कोई सोच भी नहीं सकता क्या सच में TikTok से हट जाएगा बैन? कंपनी भारत में शुरू कर रही हायरिंग राधा अष्टमी आज, जानें इस दिन का महत्व और व्रत कथा
देश

राजकोट अग्निकांड: बच्चों को आग में जलता देख कूदे पिता, एक ही परिवार के 5 सदस्यों की गई जान

गुजरात के राजकोट जिले में हुए अग्निकांड ने सभी के दिल को झकझोर के रख दिया है. शनिवार को टीआरपी नाम के गेम जोन में भीषण आग लगने से 28 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में कई बच्चे भी शामिल हैं. गेम जोन में आग लगने का मंजर इतना भयावह था की वहां पर मौजूद चश्मदीदों की रूह कांप गई. आग की लपटों और धुएं के गुबार ने देखते ही देखते 28 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. पूरा का पूरा गेम जोन राख के ढेर में तब्दील हो गया. इस भयावह हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की जलकर मौत हो गई.

राजकोट में बने इस गेम जोन में लापरवाही के चलते कई परिवारों के सदस्यों और मासूम बच्चों की जान जा चुकी है. इस गेमिंग जोन हादसे में सांगनवा के वीरेंद्र सिंह का परिवार भी बिखर गया है. गेमिंग जोन में आग लगने से बच्चों सहित 28 लोगों की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका है.

पत्नी और बच्चों को लेकर पहुंचे थे गेम खेलने

राजकोट अग्निकांड में एक ही परिवार के 7 सदस्य हादसे का शिकार हो गए, जिनमें 5 सदस्यों की मौत हो गई है. सांगनवा गांव के वीरेंद्र सिंह शनिवार को अपनी पत्नी और बेटे के साथ गेम खेलने गए थे. जहां उनका परिवार आग हादसे का शिकार हो गया. 5 लोगों की मौके पर ही जान चली गई. परिवार के दो सदस्य गंभीर रूप से झुलस गए.

बच्चों को बचाने में आग में कूदे वीरेंद्र सिंह

शनिवार को गेमिंग जोन में अचानक आग लगने के दौरान वीरेंद्र सिंह सुरक्षित स्थान पर थे, लेकिन जैसे ही बच्चे आग में फंस गए. वह उन्हें बचाने के लिए उतर गए. अपने परिवार को बचाने की कोशिश में वीरेंद्र सिंह भी आग का शिकार हो गए. इस परिवार के दो सदस्य फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि परिवार के 5 सदस्यों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. उनके शव को भी पहचान लिया गया है.

Related Articles

Back to top button