ब्रेकिंग
पंजाब में राहत कार्य जोरो पर: पिछले 24 घंटों में 4711 बाढ़ पीड़ित सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाए गए पंजाब में आपदा के बीच सेवा की मिसाल: आम आदमी पार्टी यूथ और महिला विंग बाढ़ राहत में सबसे आगे, मुश्कि... कृषि मंत्री ने मुख्य कृषि अफ़सरों के साथ वीडियो कान्फ़्रेंस के द्वारा बाढ़ प्रभावित जिलों की स्थिति का ... जीएसटी दर तार्किकरण के तहत राज्यों की वित्तीय स्थिरता के लिए मजबूत मुआवजा ढांचा तैयार किया जाए – हरप... मुख्यमंत्री की ओर से पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों की निगरानी के लिए उच्... बाढ़ के बीच ‘आप’ विधायक ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का स्वरूप आदर-सम्मान से सुरक्षित पहुंचाया, सीएम,... दरभंगा में PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार, कांग्रेस से है जुड़ा देश के लिए सिर कटा देंगे, लेकिन सत्ता के लिए समझौता नहीं करेंगे- केजरीवाल ने साधा बीजेपी पर निशाना PM मोदी पर टिप्पणी कांग्रेस-RJD की निंदनीय हरकत, राहुल गांधी माफी मांगे- भजनलाल शर्मा जम्मू में कुदरत का त्राहिमाम: बारिश से मची तबाही में 45 की मौत, उजड़े सैकड़ों आशियाने… स्कूल-कॉलेज ब...
देश

2.5 फीट लंबाई, शरीर का निचला हिस्सा काम नहीं करता… फिर भी महिला बनी मां; डॉक्टरों ने किया चमत्कार

कहते हैं न कि पति का प्यार और सपोर्ट हो तो एक पत्नी का जीवन स्वर्ग से भी सुंदर बन जाता है. शिखा की भी कहानी बिल्कुल ऐसी ही है, उनके जीवन में शक्ति का आना किसी चमत्कार से कम नहीं रहा है. शिखा और शक्ति की कहानी पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान जिले की है, जहां दोनों साथ-साथ रहते हैं. शिखा के शरीर का निचला अंग बिल्कुल भी काम नहीं करता है. वो हर छोटे-बड़े काम के लिए दूसरों पर निर्भर हैं, लेकिन एक बेहतर जीवनसाथी के सहयोग से उनका जीवन मानों किसी वरदान से कम नहीं है.

अब शिखा ने एक बेटी को भी जन्म दिया है. शिखा और शक्ति माजी के परिवार में बहुत खुशी का माहौल है. शिखा के लिए इस कंडीशन में एक स्वस्थ बच्ची को जन्म देना काफी मुश्किल भरा हो सकता था, लेकिन वर्दवान मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की सूझ-बूझ के कारण ऐसा सुरक्षित तरीके से कर लिया गया है.

ढाई फीट लंबी हैं शिखा

शिखा की लंबाई ढाई फीट है. वो ‘ड्वार्फ प्रिज्म व्हीलचेयर सिंड्रोम’ बीमारी से पीड़ित हैं. उन्हें हर काम के लिए शक्ति गोदी में उठाकर ले जाते हैं. शक्ति कहते हैं शिखा के साथ रहना उनके लिए चुनौतीभरा जरूर रहा है, लेकिन शिखा उनके लिए कभी बोझ नहीं रही हैं. शिखा की डिलीवरी के लिए 6 टीमों की गठित की गई थीं.

अस्पताल में ऐसा पहली बार हुआ है

बर्दवान अस्पताल में ‘ड्वार्फ प्रिज्म व्हीलचेयर सिंड्रोम’ बीमारी से ग्रसित महिला की पहली सफल डिलीवरी है. डॉक्टर्स भी इस सफलता से काफी खुश है. जब शिखा ने बच्ची को जन्म दिया तो शक्ति माजी ने प्रसूति विभाग के डॉक्टर केपी दास से मुलाकात की और उन्हें धन्यवाद भी अदा किया है. बर्दवान मेडिकल के डॉक्टर मलय सरकार ने असंभव को संभव कर दिखाया. इसमें डॉक्टर केपी दास, एसपी दास, सुमंत घोष मौलिक भी शामिल रहे. डॉक्टरों ने वैकल्पिक एनेस्थीसिया का इस्तेमाल करके सिजेरियन सेक्शन करने का फैसला लिया है.

Related Articles

Back to top button