ब्रेकिंग
साध्वी हर्षा गंगा में डुबकी लगा मौनी अमावस्या पर फैशन मॉडल बन होंगी प्रकट, उतारेंगी भगवा चोला गांव की महिला को प्रेग्नेंसी से गंभीर खतरा, प्रोटोकॉल छोड़ हाल जानने पहुंचे सागर कलेक्टर फिल्मी स्टाइल में रुकी वैन, पति ने किया पत्नी और बच्चों को किडनैप, CCTV में कैद वारदात बुरहानपुर में ट्रासंफॉर्मर चोरों से त्रस्त किसान पहुंचे पुलिस के पास तो मिली अजीब सलाह बिना अनुमति हॉस्टल निर्माण पर 2 विभागों में तू-तू मैं-मैं, जीवाजी विश्वविद्यालय को 100 करोड़ का झटका... टायर फटते ही भड़की आग, चिल्लाता रहा ट्रक ड्राइवर, अंत में जलती बस के आगे ट्रक लेकर कूदा सोनचिरैया अभ्यारण्य में लकड़ी माफियाओं की घुसपैठ, तस्करों से वन विभाग की मुठभेड़ मकर संक्रांति पर यहां भगवान खुद उड़ाते हैं पतंग, अद्भुत है बुरहानपुर के इस मंदिर की मान्यता बागेश्वर धाम पहुंचे रशियंस, साधु जी सीता राम के लगाए जयकारे, मकर संक्रांति से पहले लिया बाबा का आशीर... भोपाल में दूषित पानी को लेकर 'जल सुनवाई', बीमारियों के सबूत लेकर पहुंचे लोग
विदेश

पाकिस्तान में 11 देशों के राजनायक काफिले पर हमले के बाद तहरीक-ए-तालिबान का बयान

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वात जिले में रविवार को हुए विदेशी राजनयिकों के काफिले पर हमले के बाद पाकिस्तान सुरक्षा एजेंसियों की किरकिरी हो रही है. इस इलाके में पाकिस्तान तालिबान का अच्छा खासा होल्ड है और हमले के बाद समझा जा रहा था कि राजनयिकों के काफिले पर हमला पाकिस्तान तालिबान ने किया है. सोमवार को तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस हमले में उनका हाथ नहीं है.

रविवार को स्वात जिले से मालम जब्बा जा रहे रूस समेत 11 देशों के राजनयिकों के काफिले के रास्ते में एक बम विस्फोट हुआ. इस विस्फोट की जद में एक पुलिस जीप आई, जिसमें सवार सुरक्षा बलों में एक की मौत हो गई है और 4 घायल हैं. स्वात जिले के पुलिस अधिकारी जहीदुल्ला खान ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि काफिले को एक्सकोर्ट कर रहा दस्ता सड़क किनारे बम की चपेट में आ गया.

प्रांत के पुलिस अधिकारी मोहम्मद अली गंदापुर ने बताया कि हमले में सभी राजदूत सुरक्षित हैं और इस्लामाबाद रवाना होने से पहले उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया.

किसी ने नहीं ले जिम्मेदारी

अभी तक हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है. तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के प्रवक्ता मोहम्मद खुरासानी ने काफिले के साथ चल रहे पुलिस वाहन पर हमला करने की बात से इनकार किया है. सुरक्षा एजेंसियों ने कहा है कि वे इस हमले की जांच कर रही है. इस घटना की पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और अन्य अधिकारियों ने कड़ी निंदा की है.

कहां जा रहे थे 11 देशों के राजनयिक?

राजनयिक स्थानीय चैंबर ऑफ कॉमर्स के निमंत्रण पर स्वात घाटी क्षेत्र का दौरा कर रहे थे, ताकि इसे संभावित पर्यटन स्थल के रूप में दिखाया जा सके. स्वात के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG) मुहम्मद अली खान ने ‘डॉन’ को बताया कि काफिले में इंडोनेशिया, पुर्तगाल, कजाकिस्तान, बोस्निया और हर्जेगोविना, रवांडा, तुर्कमेनिस्तान, वियतनाम, जिम्बाब्वे, ईरान, रूस और ताजिकिस्तान के डेलिगेशन शामिल थे. खान ने बताया, “विस्फोट होने से कांस्टेबल बुरहान शहीद हो गए हैं, जबकि सब-इंस्पेक्टर सर ज़मीन, कांस्टेबल अमानुल्लाह और कांस्टेबल हबीब गुल सहित तीन अन्य पुलिसकर्मी घायल हैं. “

Related Articles

Back to top button