ब्रेकिंग
गांव की महिला को प्रेग्नेंसी से गंभीर खतरा, प्रोटोकॉल छोड़ हाल जानने पहुंचे सागर कलेक्टर फिल्मी स्टाइल में रुकी वैन, पति ने किया पत्नी और बच्चों को किडनैप, CCTV में कैद वारदात बुरहानपुर में ट्रासंफॉर्मर चोरों से त्रस्त किसान पहुंचे पुलिस के पास तो मिली अजीब सलाह बिना अनुमति हॉस्टल निर्माण पर 2 विभागों में तू-तू मैं-मैं, जीवाजी विश्वविद्यालय को 100 करोड़ का झटका... टायर फटते ही भड़की आग, चिल्लाता रहा ट्रक ड्राइवर, अंत में जलती बस के आगे ट्रक लेकर कूदा सोनचिरैया अभ्यारण्य में लकड़ी माफियाओं की घुसपैठ, तस्करों से वन विभाग की मुठभेड़ मकर संक्रांति पर यहां भगवान खुद उड़ाते हैं पतंग, अद्भुत है बुरहानपुर के इस मंदिर की मान्यता बागेश्वर धाम पहुंचे रशियंस, साधु जी सीता राम के लगाए जयकारे, मकर संक्रांति से पहले लिया बाबा का आशीर... भोपाल में दूषित पानी को लेकर 'जल सुनवाई', बीमारियों के सबूत लेकर पहुंचे लोग वर्दी का अहंकार! गोरखपुर में फॉरेस्ट गार्ड ने किसान को सड़क पर जानवरों की तरह पीटा, वीडियो वायरल होत...
देश

एक झील, 3 लाशें, महिला कांस्टेबल और एसआई… मर्डर या सुसाइड में उलझी तेलंगाना पुलिस

तेलंगाना के कामारेड्डी जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक झील में महिला कांस्टेबल, थाना प्रभारी और एक अन्य व्यक्ति का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला. ये तीनों बुधवार से लापता थे. इनकी तलाश में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. पुलिस के अनुसार, तीनों बुधवार दोपहर से गायब थे. इनसे संपर्क नहीं हो पा रहा था. पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन का इस्तेमाल करते हुए खोजबीन शुरू की. बुधवार रात सदाशिवनगर मंडल की एक झील में महिला कांस्टेबल और एक कंप्यूटर ऑपरेटर का शव मिला.

कामारेड्डी जिले की पुलिस अधीक्षक सिंधु शर्मा ने बताया कि गुरुवार सुबह भीकनूर थाना प्रभारी का शव भी उसी झील से बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि तीनों की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच-पड़ताल की जा रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मामले की और जानकारी मिलने की उम्मीद है. मृतक महिला कांस्टेबल बिबिपेट थाने में तैनात थी. पुलिस अधीक्षक सिंधु शर्मा ने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है, ताकि यह साफ हो सके कि इन मौतों के पीछे का कारण क्या है?

पुलिसकर्मियों की मौत पर बढ़ी चिंता

यह मामला तेलंगाना में पुलिसकर्मियों की मौत के मामलों के बीच एक नई चिंता का विषय बन गया है. इससे पहले आठ दिसंबर को तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले में सड़क हादसे में दो पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई थी. ये दोनों कांस्टेबल एक मैराथन में भाग लेने के लिए हैदराबाद जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.

इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी. अब, कामारेड्डी में मिलीं इन तीनों लाशों के मामले की जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा. पुलिस ने इस मामले में गहराई से जांच की बात कही है. उम्मीद की जा रही है कि जांच के बाद मामले का खुलासा हो सकेगा.

Related Articles

Back to top button