ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को दीपावली गिफ्ट, 17-18 अक्टूबर को वेतन, दैनिक वेतनभोगियों को भी भुगतान जैसलमेर हादसा: 'मानक ताक पर रखकर बनी थी बस', जांच कमेटी ने माना- इमरजेंसी गेट के सामने लगाई गई थी सी... 'कांतारा चैप्टर 1' ने किया गर्दा! 15 दिन में वर्ल्डवाइड ₹679 करोड़ पार, विक्की कौशल की 'छावा' से महज... वेनेजुएला पर ऑपरेशन से तनाव: दक्षिणी कमान के प्रमुख एडमिरल होल्सी ने कार्यकाल से पहले दिया इस्तीफा, ... शेयर बाजार में धन वर्षा! सिर्फ 3 दिनों में निवेशकों की संपत्ति ₹9 लाख करोड़ बढ़ी, सेंसेक्स और निफ्टी... त्योहारी सीजन में सर्वर हुआ क्रैश: IRCTC डाउन होने से टिकट बुकिंग रुकी, यात्री बोले- घर कैसे जाएंगे? UP पुलिस को मिलेगी क्रिकेटरों जैसी फिटनेस! अब जवानों को पास करना होगा यो-यो टेस्ट, जानिए 20 मीटर की ... दिन में सोना अच्छा या बुरा? आयुर्वेद और आधुनिक विज्ञान क्या कहता है, किन लोगों को नहीं लेनी चाहिए 'द... प्रदूषण का 'खतरा' घर के अंदर भी! बढ़ते AQI से बचने के लिए एक्सपर्ट के 5 आसान उपाय, जानें कैसे रखें ह... शरीयत में बहुविवाह का नियम: क्या एक मुस्लिम पुरुष 4 पत्नियों के होते हुए 5वीं शादी कर सकता है? जानें...
उत्तरप्रदेश

सहारनपुर: पहले घर में घुसे, फिर प्रॉपर्टी डीलर को गोलियां से भूना; पैदल फरार हो गए आरोपी

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से हत्या का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां दो बदमाशों ने रात के समय घर में घुसकर एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हत्या थाने से ही कुछ ही मिनटों की दूरी पर हुई है. जिस कारण से इस वारदात ने पुलिस की कार्यशैली और कानून व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है.

सहारनपुर के गागलहेड़ी कस्बे की पुरानी सब्जी मंडी में रात दो हमलावरों ने एक घर में घुसकर बिस्तर पर सो रहे प्रॉपर्टी डीलर को गोलियां से भूनकर मौत के घाट उतार दिया. वहीं, घटना के बाद आरोपी चलकर मौके से फरार हो गए. मृतक सुरेश कुमार(40) हरियाणा में प्रॉपर्टी का काम करता था. रात करीब पौने नौ बजे सुरेश खाना खाकर अपने कमरे में चला गया था. सुरेश जिस कमरे में लेटा हुआ था. उसके ठीक बगल वाले कमरे में उसकी पत्नी मौजूद थी. वहीं, बेटे बरमादे में दोस्तों के साथ बैठा हुआ था.

घर में घुसकर मारी गोली

दो लोग एकदम से सुरेश के घर में घुस गए और कमरे में घुसकर सुरेश को गोलियों से भून दिया. हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी आराम से पैदल ही मौके से फरार हो गए. गोलियां की आवाज सुनते ही पत्नी तुरंत सुरेश के कमरे में पहुंची, जहां सुरेश लहूलुहान हालात में पड़ा हुआ था. हमलावर मौके से फरार हो भाग गए थे. सुरेश के घर में देखते ही देखते ही पड़ोसियों की भीड़ लग गई.

डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

पत्नी और बेटे के बताने के बाद पड़ोसियों ने आरोपियों का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन तब तक वह देहरादून रोड पर पेट्रोल पंप की भाग निकले थे. घटना की बाद मौके पर पहुंची पुलिस सुरेश को लेकर जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

CCTV फुटेज में दिखे दोनों आरोपी

घटना की जानकारी देते हुए एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि पुरानी मंडी की तरफ जाने वाले रास्ते पर सुरेश नाम के व्यक्ति का मकान है, जिसकी दो लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस सुरेश के घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. एक सीसीटीवी फुटेज में दोनों बदमाश जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. एसपी का कहना है कि जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button