ब्रेकिंग
बिना अनुमति हॉस्टल निर्माण पर 2 विभागों में तू-तू मैं-मैं, जीवाजी विश्वविद्यालय को 100 करोड़ का झटका... टायर फटते ही भड़की आग, चिल्लाता रहा ट्रक ड्राइवर, अंत में जलती बस के आगे ट्रक लेकर कूदा सोनचिरैया अभ्यारण्य में लकड़ी माफियाओं की घुसपैठ, तस्करों से वन विभाग की मुठभेड़ मकर संक्रांति पर यहां भगवान खुद उड़ाते हैं पतंग, अद्भुत है बुरहानपुर के इस मंदिर की मान्यता बागेश्वर धाम पहुंचे रशियंस, साधु जी सीता राम के लगाए जयकारे, मकर संक्रांति से पहले लिया बाबा का आशीर... भोपाल में दूषित पानी को लेकर 'जल सुनवाई', बीमारियों के सबूत लेकर पहुंचे लोग वर्दी का अहंकार! गोरखपुर में फॉरेस्ट गार्ड ने किसान को सड़क पर जानवरों की तरह पीटा, वीडियो वायरल होत... पार्टी, शराब और फिर कत्ल! मामूली बात पर बॉयफ्रेंड ने प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, दहला देने वाला खु... बेटे को बनाया 'लड़की', फिर करवाया जानलेवा स्टंट; रील बनाने वाले माता-पिता पर टूटा कानून का डंडा रील्स की दीवानगी ने तोड़े शादी के सपने! बाइक स्टंट के दौरान बड़ा हादसा, लहूलुहान हुआ जोड़ा
उत्तरप्रदेश

ममेरी बहन से शादी कर रहा था भाई, तभी तमतमाते हुए आ गई दूल्हे की मां, बोली- सब भाभी का किया धरा… इसके बाद जो हुआ

झारखंड के कोडरमा से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक युवक अपनी ही ममेरी बहन से शादी कर रहा था. लेकिन तभी दूल्हे की मां ने वहां आकर खूब हंगामा किया. फिर सीधे पुलिस स्टेशन पहुंची. सारा इल्जाम अपनी भाभी पर डाला. बोलीं- भाभी ने ही मेरे बेटे को बहलाया-फुसलाया है. लड़के की मां ने लड़की की मां पर साजिश के तहत यह शादी कराने का आरोप लगाया.

जानकारी के अनुसार, कोडरमा के एक गांव में रहने वाले युवक को अपनी ही ममेरी बहन से प्यार हो गया था. लड़की भी फुफेरे भाई से प्यार करने लगी. दोनों का अफेयर शुरू हो गया. फिर तय हुआ कि दोनों शादी कर लेंगे. तैयारियां शुरू हुईं और शादी का दिन भी आ गया. ध्वजाधारी धाम में शादी हो ही रही थी कि तभी दूल्हे की मां वहां आ गईं. उन्होंने वहां जमकर हंगामा किया.

दूल्हा-दुल्हन ने भी उन्हें समझाने की कोशिश की कि वो दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं. अगर उनकी शादी नहीं हुई तो वो किसी और को अपना जीवनसाथी नहीं चुनेंगे. दूल्हे की मां का पारा यह सुनते ही इतना बढ़ गया कि वो सीधे पुलिस स्टेशन जा पहुंचीं. उन्होंने थाने में अपनी भाभी और भतीजी के खिलाफ केस दर्ज करवाया. कहा- ये सब मेरी भाभी का किया धरा है. उन्होंने और उनकी बेटी ने मेरे बेटे को बहकाया है.

भाई-बहन की शादी नहीं हो सकती

इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दूल्हा-दुल्हन और महिला की भाभी को लेकर थाने गई. शिकायतकर्ता ने कहा- मैं इस शादी की अपना नहीं सकती. भाई-बहन की शादी नहीं हो सकती. मैं अपनी भतीजी को अपनी बहू स्वीकार नहीं कर सकती.

फिलहाल पुलिस इस समस्या का समाधान खोज रही है और मामले की पूरी जानकारी जुटा रही है. पुलिस दोनों परिवारों को समझाने में लगी है ताकि मामले को सुलझाया जा सके. देखना होगा कि आगे इस मामले में क्या होता है?

Related Articles

Back to top button