ब्रेकिंग
हिंदी-मराठी विवाद पर बोले शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद, बताया क्यों और कैसे शांत हुआ मामला? चुनाव आयोग को इतनी शक्तियां देना ठीक नहीं… वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर जेपीसी की बैठक में बोले विपक्षी... बिल जमा न हुआ हो तो भी 2 घंटे से ज्यादा अस्पताल में नहीं रख सकते शव, इस राज्य सरकार का अस्पतालों को ... कन्हैया लाल हत्याकांड: बेटे का दर्द कहा- फिल्म उदयपुर फाइल्स पर रोक लगाने की जल्दबाजी, लेकिन अपराधिय... जस्टिस वर्मा के खिलाफ लाया जाएगा महाभियोग, सरकार ने मांगा विपक्ष का साथ मिजोरम: राज्यपाल ने चकमा स्वायत्त जिला परिषद को किया भंग, कब हुआ था इसका गठन? पहले आपातकाल पर घेरा, फिर खुद को बताया केरल का लोकप्रिय सीएम उम्मीदवार, कांग्रेस में खलबली मचा रहे श... सोशल मीडिया की वजह से रिश्तों में खटास, दिल्ली-मुंबई और पटना जैसे शहरों के रिलेशनशिप सर्वे में सामने... 13 जुलाई को लेकर जम्मू-कश्मीर में क्यों छिड़ गई है सियासी जंग? जान बचाने के लिए डॉक्टरों ने मरीज का धो डाला फेफड़ा, कैसे हो गया था जाम? फ्री में हुआ इलाज
उत्तरप्रदेश

सीक्रेट न लगता हाथ तो बच जाता सौरभ? मेरठ मर्डर केस में नई कहानी आई सामने, मौत से पहले क्या था आखिरी शब्द

मर्चेंट नेवी ऑफिसर सौरभ सिंह राजपूत मर्डर केस में एक और पन्ना खुला है. इसके मुताबिक, सौरभ को मुस्कान के मोबाइल से पता चल गया था कि उसका साहिल के साथ अफेयर चल रहा है. बावजूद इसके वो मुस्कान को नहीं छोड़ना चाहता था. कारण था दोनों की बेटी पीहू. उसे पीहू के फ्यूचर की चिंता थी. इसलिए सौरभ नहीं चाहता था कि उनके तलाक का खामियाजा पीहू भुगते.

लेकिन साहिल के प्यार में अंधी मुस्कान ने तो उसकी मौत की तारीख तक तय कर दी थी. मुस्कान ने सौरभ को प्रेमी साहिल की खातिर बेरहमी से मार डाला. फिर उसकी लाश के 50 टुकड़े किए. एक प्लास्टिक के ड्रम में डालकर सीमेंट का घोल उसमें भर दिया.

मामला ब्रह्मपुरी इलाके का है. सामने आया है कि पांच साल की बेटी पीहू की खातिर तलाक न देने की जिद सौरभ को भारी पड़ गई. हत्या वाले दिन मुस्कान उससे तलाक मांग रही थी. सौरभ उसे बेटी के भविष्य की दुहाई देता रहा, लेकिन वो नहीं पिघली. इसके बाद दोनों ने मिलकर सौरभ पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए. दर्द से तड़पते सौरभ ने कहा, ‘मुझे मत मारो, मैं तलाक दे दूंगा’ लेकिन दोनों ने कोई रहम नहीं किया और उसकी हत्या कर डाली.

सिगरेट में ड्रग्स मिलाकर पी

हत्या से पहले मुस्कान और साहिल ने नशे की हालत में सिगरेट में ड्रग्स मिलाकर पी. वारदात के बाद शव के टुकड़े कर प्लास्टिक के ड्रम में भर दिया और ऊपर से सीमेंट डालकर उसे सील कर दिया. रातभर में सीमेंट पत्थर जैसा सख्त हो गया. हत्या के बाद दोनों घर में ही आराम से सो गए, जबकि मासूम पीहू दूसरे कमरे में सो रही थी.

तलाक से इनकार के बाद रची गई साजिश

सौरभ जनवरी में लंदन से लौटे थे. मुस्कान ने उन्हें अपने प्रेम संबंध की जानकारी दी और तलाक की मांग की, लेकिन सौरभ ने बेटी के भविष्य की चिंता करते हुए मना कर दिया. इसी के बाद मुस्कान और साहिल ने उसकी हत्या की योजना बनाई. उन्होंने पहले से ही कबाड़ी बाजार से प्लास्टिक का ड्रम और झंडा चौक से सीमेंट खरीदा था, जिसे घर में आटा रखने के बहाने रख दिया गया.

ड्रम के अंदर पत्थर बन चुका था शव

हत्या के बाद जब बदबू फैलने लगी तो पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने ड्रम को ड्रिल मशीन से काटने की कोशिश की, लेकिन सीमेंट इतना सख्त हो चुका था कि वह नहीं कटा. आखिरकार, ड्रम को पोस्टमार्टम हाउस ले जाया गया, जहां दो मशीनों से सीमेंट को तोड़कर शव निकाला गया. फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई जारी है.

बेटी के लिए फांसी की मांद कर रहे

वहीं, सौरभ के सास-ससुर भी अपनी बेटी की हरकत से निराश हैं. वो खुद बेटी के लिए फांसी की मांग कर रहे हैं. मुस्कान की मां ने कहा- हमें सौरभ से बहुत लगाव था. हमारा दामाद बहुत नेक इंसान था. हमारी बेटी कातिल है. उसका गुनाह माफ करने लायक नहीं है. अगर उसे फांसी की सजा न मिली तो हम ही उसे मार डालेंगे. साहिल ने ही मुस्कान को नशे की लत भी लगवाई थी. दोनों को फांसी होनी चाहिए. हमने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मुस्कान ऐसी कोई हरकत करेगी.

Related Articles

Back to top button