ब्रेकिंग
धार्मिक यात्रा का दुखद अंत: भोपाल के पास खूनी संघर्ष, ट्रैक्टर से टकराई पिकअप; 5 श्रद्धालुओं ने मौके... सड़क पर शव रख किन्नरों का बवाल: सागर में मर्डर या सुसाइड? जबरन गोमांस खिलाने के आरोपों ने बढ़ाई पुलि... केरल में खेल जगत को लगा सदमा: SAI हॉस्टल में मिली दो महिला खिलाड़ियों की लाश, सुसाइड या साजिश? जांच ... संवैधानिक संकट या सियासी साज़िश? रांची में ED बनाम पुलिस; बाबूलाल मरांडी बोले— 'नहीं सहेंगे बंगाल जै... नोएडा-ग्रेटर नोएडा के 'लापता' वोटर्स पर एक्शन: 1.76 लाख लोगों को नोटिस भेजेगा प्रशासन, पेशी के बाद ह... BMC इलेक्शन 2026: मतदान केंद्र पर फिल्मी सितारों की कतार, सुनील शेट्टी के 'खास मैसेज' ने युवाओं में ... काव्या मारन का मास्टरस्ट्रोक: जिस खिलाड़ी पर लगाया दांव, उसने पहले ही मैच में टीम को बना दिया चैंपिय... ईरान का ट्रंप को खौफनाक अल्टीमेटम: सरकारी टीवी पर जारी किया 'डेथ वारंट', लिखा— इस बार गोली सीधे पार ... RBI का बड़ा मास्टरस्ट्रोक: भारतीय बैंकिंग को मिलेगी नई ऊर्जा, युवाओं के लिए खुलेंगे करियर के हजारों ... Google Gemini हुआ पहले से ज्यादा ‘स्मार्ट’, ऐप में जुड़ा Personal Intelligence फीचर
बिहार

गुजरात के व्यापारी को बिहार बुलाया, नालंदा में 2 दिन कैद रखा; फिर हत्या कर हाईवे के किनारे फेंका

बिहार के जहानाबाद में दो दिन पहले नेशनल हाईवे के किनारे मिले शव की शिनाख्त हो गई है. यह शव गुजरात के एक बड़े व्यवसायी का है. वह चार दिन पहले पटना हवाई अड्डे पर उतरे थे और वहीं से उनका अपहरण हो गया था. पुलिस को मिले इनपुट के मुताबिक व्यवसायी को जालसाजों ने झांसा देकर पटना बुलाया था और उन्हें अगवा कर उगाही करने की कोशिश की. दो दिन साथ रखने के बाद भी जब जालसाजों को उनके पास से कुछ नहीं मिला तो हत्या कर शव को घोसी थाना क्षेत्र में हाईवे किनारे डाल दिया था.

घोसी थाना पुलिस को यह शव 12 अप्रैल की सुबह झुमकी गांव एवं मननपुर गांव के बीच में मिला. इसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पहचान के लिए पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया. इसी बीच सूचना मिली कि 11 अप्रैल को गुजरात के एक व्यापारी की गुमशुदगी पटना एयरपोर्ट थाने में दर्ज है. जब मिलान किया गया तो शव की पहचान हो गई. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पूरा मामला खुलता चला गया. पता चला कि ये व्यवसायी साइबर फ्रॉड के शिकार हुए हैं.

एयरपोर्ट थाने में दर्ज है गुमशुदगी

दरअसल जालसाजों के जाल में फंसकर वह 10 अप्रैल को गुजरात से पटना आए थे. पटना एयरपोर्ट पर उतरकर उन्होंने जालसाजों से संपर्क किया और इसके बाद से ही वह लापता हो गए. व्यवसायी के परिजनों ने पटना एयरपोर्ट पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि पटना एयरपोर्ट पहुंचने पर उनकी बात हुई थी, लेकिन उसके बाद से ही उनका फोन बंद जा रहा है. घोसी पुलिस की जांच में पता चला है कि बदमाशों ने व्यवसायी को अगवा करने के बाद नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र में 2 दिनों तक रखा.

साइबर अपराधियों की कुंडली खंगाल रही पुलिस

इस दौरान बदमाशों ने उनसे उगाही की खूब कोशिश की, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा तो मार डाला. पुलिस के मुताबिक व्यवसायी की पीट-पीटकर हत्या हुई है. उसके शरीर पर कई जगह गहरे चोट के निशान हैं. मामले का खुलासा होने के बाद पटना, नालंदा और जहानाबाद की पुलिस इस वारदात के तार जोड़ने में जुट गई है. इसी क्रम में साइबर अपराधियों की कुंडली भी खंगाली जा रही है. हालांकि अभी तक जहानाबाद पुलिस ने इस संबंध में कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है.

Related Articles

Back to top button