ब्रेकिंग
BMC इलेक्शन 2026: मतदान केंद्र पर फिल्मी सितारों की कतार, सुनील शेट्टी के 'खास मैसेज' ने युवाओं में ... काव्या मारन का मास्टरस्ट्रोक: जिस खिलाड़ी पर लगाया दांव, उसने पहले ही मैच में टीम को बना दिया चैंपिय... ईरान का ट्रंप को खौफनाक अल्टीमेटम: सरकारी टीवी पर जारी किया 'डेथ वारंट', लिखा— इस बार गोली सीधे पार ... RBI का बड़ा मास्टरस्ट्रोक: भारतीय बैंकिंग को मिलेगी नई ऊर्जा, युवाओं के लिए खुलेंगे करियर के हजारों ... Google Gemini हुआ पहले से ज्यादा ‘स्मार्ट’, ऐप में जुड़ा Personal Intelligence फीचर Pongal 2026: समृद्धि की दस्तक है उफनता हुआ दूध! जानें सूर्य देव को लगाए जाने वाले इस भोग का महत्व किचन हैक्स: पालक और मेथी को स्टोर करने की झंझट खत्म! इन आसान स्टेप्स से 5 दिन बाद भी बनाएं ताजी सब्ज... ईरान-इजरायल युद्ध की आहट ने उड़ाई वादी की नींद: 'हॉस्टल में कैद हैं हमारे बच्चे', वतन वापसी के लिए म... दिल्ली में आधी रात को दनादन गोलियां! लॉरेंस गैंग के दो गुर्गे ढेर होते-होते बचे, एनकाउंटर में सिपाही... कर्ज माफी के बदले 'सुपारी': कातिल पति ने दोस्त को दिया बीवी की मौत का कॉन्ट्रैक्ट, ऐसे बेनकाब हुई सा...
देश

कटक में निर्माणाधीन पुल का स्लैब गिरा, 3 लोगों की मौत, CM माझी ने दिए जांच के आदेश

ओडिशा के कटक जिले में शनिवार को काठजोड़ी नदी पर एक पुल के निर्माण कार्य के दौरान कंक्रीट का स्लैब गिर जाने से एक इंजीनियर और दो मजदूर की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उनका यहां एससीबी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.

कटक के पुलिस उपायुक्त खिलारी ऋषिकेश ध्यानदेव ने बताया कि स्थानीय लोग और पुलिसकर्मी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने श्रमिकों को बचाया. उन्होंने बताया कि बड़े कंक्रीट स्लैब को उठाते समय क्रेन में खराबी आ गई थी, जिससे यह मजदूरों और इंजीनियर पर गिर गई.

 

मुख्यमंत्री ने दिया जांच का आदेश

डीसीपी ने बताया कि इस दुर्घटना की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है. ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन को घायलों से मिलने का निर्देश दिया है. माझी ने इस घटना में मारे गए लोगों के प्रति दुख जताया और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपए की मदद

मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, सीएम ने मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. उन्होंने दुर्घटना में घायल हुए लोगों के लिए मुफ्त इलाज भी घोषणा की है और जांच के आदेश दिए हैं.

सरकार पर लापरवाही का आरोप

विपक्ष के नेता और बीजू जनता दल (बीजेडी) के अध्यक्ष नवीन पटनायक ने भी इन मौतों पर शोक व्यक्त किया है तथा घायल श्रमिकों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. इस बीच, कटक के महापौर और बीजेडी नेता सुभाष सिंह ने एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में घायल श्रमिकों से मुलाकात की और आरोप लगाया कि सरकार की घोर लापरवाही के कारण यह दुर्घटना हुई.

Related Articles

Back to top button