मध्यप्रदेश
पड़ोसी ने बनाए संबंध, पांच साल तक करता रहा ब्लैकमेल, हद पार हो गई तो पड़ोसन ने…

मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक शख्स ने डरा-धमकाकर अपनी पड़ोसन से संबंध बनाए. उसके अश्लील फोटो खींच पांच साल तक लाखों रुपये ऐंठ लिए. जब हद पार हो गई तो महिला ने पड़ोसी के खिलाफ केस दर्ज करवाया.
महिला का आरोप है कि जब भी वो पड़ोसी को पैसा देने से इनकार करती तो वो उसके घर के बाहर अश्लील फोटो फेंक जाता. मामला नागदा थानाक्षेत्र का है. पुलिस ने बताया- नागदा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला को घर के पास रहने वाला जितेंद्र बैरागी नामक व्यक्ति कई वर्षों से परेशान कर रहा था. जितेंद्र ने पांच साल पहले खाचरोद रोड पर महिला को बहला-फुसलाकर नशे की हालत में अनैतिक कार्य किया था और उसके कुछ फोटो और वीडियो बनाए थे. बस इसके बाद से ही जितेंद्र महिला को लगातार ब्लैकमेल कर पैसे वसूलता था.