ब्रेकिंग
उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से पहले PM मोदी फिर अमित शाह ने की मुलाकात, सियासी अटकलें तेज राजस्थान: तेज रफ्तार बोलेरो हुई बेकाबू, 5 को मारी टक्कर… वीडियो देख दहल उठेंगे आप दिल्ली: CM रेखा गुप्ता ने ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र में किया जन सेवा केंद्र का उद्घाटन, बोलीं वि... ‘मिलेगा दोगुना रिटर्न, करोड़ों में खेलोगे…’ ऑफर सुनकर उठाया ये कदम, गंवा दिए 3 करोड़
व्यापार

शेयर मार्केट ने भरी रॉकेट सी रफ्तार, अनिल अंबानी के घर हुई पैसौं की बौछार

हफ्ते के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी का रुख देखा गया. बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी रॉकेट की रफ्तार से भागने लगे. मार्केट खुलने के साथ ही सेंसेक्स में जहां 600 पॉइंट तक की तेजी रही, तो निफ्टी भी 25,000 पॉइंट के लेवल को पार कर गया. इधर बाजार ने तेजी पकड़ी और उधर अनिल अंबानी के घर पैंसों की बौछार होने लगी. मौजूदा समय में उनके सितारे काफी चमक बिखेर रहे हैं.

बीएसई का 30 शेयर का इंडेक्स Sensex 81,928.95 अंक पर खुला, जबकि देखते ही देखते सुबह 9 बजकर 30 मिनट से पहले इसने 82,397.60 अंक के हाई लेवल को छू लिया. शुक्रवार को सेंसेक्स 81,721.08 अंक पर बंद हुआ था.

कुछ ऐसा ही नजारा एनएसई के 50 शेयर के इंडेक्स Nifty 50 पर देखने को मिला. निफ्टी की शुरुआत 24,919.35 अंक पर हुई और इसने भी सुबह साढ़े नौ बजे से पहले 25,055.95 पॉइंट के हाई लेवल को टच किया. जबक फ्राइडे को निफ्टी 24,853.15 अंक पर बंद हुआ था.

क्यों रॉकेट बना शेयर बाजार?

भारत के जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की खबर ने मार्केट को बूम देने का काम किया है. देश की इकोनॉमी को लेकर आई इस पॉजिटिव खबर ने मार्केट में इंवेस्टर के कॉन्फिडेंस को बूस्ट करने का काम किया. इसके अलावा ग्लोबल मार्केट के अच्छे संकेतों से भी मार्केट को दम मिली.

एपल के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी को नजरअंदाज करके भारत में निवेश बरकरार रखने और आईफोन का प्रोडक्शन करते रहने जैसी खबरों ने बाजार को इंडिया के फ्यूचर को लेकर पॉजिटिव नोट दिया. वहीं ट्रंप टैरिफ की धमकी के असर को कम किया. इससे भी बाजार को बल मिला.

इसके अलावा एशियाई बाजारों में भी हरियाली देखने को मिली. जापान का निक्की 225 ग्रीन जोन में खुला. वहीं दक्षिण कोरिया के कोस्पी की शुरुआत भी 0.55 प्रतिशत चढ़कर हुई.

अनिल अंबानी के घर हुई पैसों की बौछार

शेयर बाजार की इस तेजी का फायदा अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के स्टॉक प्राइस में देखने को मिला. शुरुआती कारोबार में ही कंपनी का शेयर 4 प्रतिशत से ज्यादा चढ़कर 54.04 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पहुंच गया. इस कीमत पर कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी 21,792.07 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

रिलायंस पावर का शेयर शुक्रवार को 51.90 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ था. इस तरह रिलायंस पावर के निवेशकों को 15 मिनट से भी कम वक्त में 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की इनकम हुई.

हालांकि इस तेजी के चलते रिलायंस पावर के शेयर में बिकवाली देखी गई और जल्द ही ये शुक्रवार के स्तर से नीचे आ गया. सुबह 10 बजे के आसपास इसका शेयर एक प्रतिशत घटकर 50.39 रुपये तक के लेवल पर आ गया.

Related Articles

Back to top button