ब्रेकिंग
पहाड़ों पर आफत बनी बारिश… दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक बरसेंगे बादल इस नदी से आया था धराली में मलबा, बदल गया भागीरथी का रास्ता… ISRO इमेज से खुलासा रांची: फॉर्च्यूनर कार ने 5 लोगों को रौंदा, 3 की मौके पर ही मौत… दो गंभीर रूप से घायल ‘कांग्रेस और बसपा के पूर्व विधायकों ने पहले फोन पर दी गाली, फिर बुलाकर मेरे पिता को मार डाला…’ बेटे ... भोपाल से लखनऊ और पटना के लिए अमृत भारत और वंदे भारत का इंतजार बढ़ा, जानें कब से चलेगी ट्रेन कासगंज पुलिस की लापरवाही! सो गए सुरक्षा में तैनात वार्डन, गिरफ्त से कैदी हो गया फरार नोएडा में इंटरपोल का थाना, अंदर बैठते थे IB अधिकारी, कई मंत्रालयों से कनेक्शन… ऐसे चल रहा था फर्जी थ... बीजेपी ने प्रवक्ता कृष्ण कुमार जानू को पार्टी से निष्कासित किया, वजह बने सत्यपाल मलिक और जगदीप धनखड़... दिल्ली: राष्ट्रपति भवन से 2 किलोमीटर की दूरी पर थार ने 2 को कुचला, एक की मौत, घंटों पड़ी रही लाश बेंगलुरु में पीएम मोदी ने 3 वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ियों को दिखाई हरी झंडी, ट्रेन में बच्चों से क...
खेल

घूंसे ही घूंसे मारे, लात से किया प्रहार… हार्दिक पंड्या की पूर्व पत्नी नताशा तो फाइटर बन गईं

हार्दिक पंड्या तो इधर IPL 2025 में मुंबई इंडियंस को एलिमिनेटर जिताने का प्लान बना रहे हैं. मगर उधर उनकी पूर्व पत्नी नताशा क्यों फाइटर बनीं हैं? दरअसल, नताशा स्टांकोविक का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो जमकर घूंसे बरसा रही हैं. इतना ही नहीं वो घूंसों के साथ लात भी चलाती दिख रही हैं, जैसे कोई किक बॉक्सर हों. हार्दिक पंड्या की पूर्व पत्नी आखिर लात-घूंसे बरसाती क्यों दिखी?

हार्दिक पंड्या की पूर्व पत्नी नताशा

हार्दिक पंड्या से हुए तलाक के बाद नताशा अलग से मुंबई में रह रही हैं. उनका और हार्दिक पंड्या का एक बेटा भी है अगस्त्या, जो कभी नताशा के साथ तो कभी अपने पापा के साथ रहता है. हार्दिक पंड्या ज्यादातर क्रिकेट में व्यस्त रहते हैं . वहीं उनकी पूर्व पत्नी नताशा सोशल मीडिया पर उतनी ही बिजी रहती हैं. हर रोज उनके कोई ना कोई अपडेट सोशल मीडिया पर खासकर इंस्टाग्राम पर देखने को मिल ही जाती है.

नताशा ने खुद ही शेयर किया वीडियो

नताशा का लात-घूंसे चलाते जो वीडियो सामने आया है, वो भी उन्होंने खुद ही सोशल मीडिया पर अपलोड किया है. उन्होंने वीडियो को इंस्टा स्टोरी में पोस्ट किया है. अब कोई खुद से तो अपनी फाइटिंग की ऐसी वैसी तस्वीरें शेयर करेगा नहीं. तो फिर उस वीडियो का सच क्या है, जो नताशा ने खुद से पोस्ट की है.

वीडियो में किक बॉक्सिंग के गुर सीखती दिखीं नताशा

नताशा ने जो वीडियो शेयर किया है और जिसमें वो लात-घूंसे चलाती दिख रही हैं, वो दरअसल किक बॉक्सिंग का लगता हैं. इस वीडियो में वो अपने कोच के साथ प्रैक्टिस कर रही हैं. नताशा अटैक कर रही हैं और उनके कोच उन्हें डिफेंड कर रहे हैं.

किक बॉक्सिंग करने का मकसद क्या है?

अब सवाल है कि नताशा के किक बॉक्सिंग सीखने का मकसद क्या है? तो इसके पीछे की कोई ठोस वजह पता नहीं चली है. क्या नताशा बस शौकिया तौर पर किक बॉक्सिंग कर रही हैं ताकि वो फिट रहें या फिर उनके इरादे कुछ और हैं.? वैसे किक बॉक्सिंग में नताशा की मेहनत और लगन साफ-साफ दिख रही हैं.

Related Articles

Back to top button