ब्रेकिंग
उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से पहले PM मोदी फिर अमित शाह ने की मुलाकात, सियासी अटकलें तेज राजस्थान: तेज रफ्तार बोलेरो हुई बेकाबू, 5 को मारी टक्कर… वीडियो देख दहल उठेंगे आप दिल्ली: CM रेखा गुप्ता ने ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र में किया जन सेवा केंद्र का उद्घाटन, बोलीं वि... ‘मिलेगा दोगुना रिटर्न, करोड़ों में खेलोगे…’ ऑफर सुनकर उठाया ये कदम, गंवा दिए 3 करोड़
व्यापार

Bank Holiday: जून में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, आपके शहर में कब रहेगी छुट्टी यहां करें चेक

अगर आपको भी जून के महीने में बैंक से जुड़ा कोई काम है तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. दरअसल, जून 2025 में भारत में बैंक कुल 12 दिनों के लिए बंद रहेंगे, जिसमें राष्ट्रीय और क्षेत्रीय त्योहारों के साथ-साथ नियमित साप्ताहिक अवकाश शामिल हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा घोषित इन छुट्टियों की सूची के अनुसार, बैंक ग्राहक समय से पहले अपने वित्तीय कार्यों की योजना बना सकते हैं.

जून 2025 की बैंक छुट्टियों की लिस्ट

  1. 1 जून (रविवार) साप्ताहिक अवकाश
  2. 6 जून (शुक्रवार) बकरीद (केरल में बैंक बंद)
  3. 7 जून (शनिवार) बकरीद (गुजरात, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और केरल को छोड़कर अन्य राज्यों में बैंक बंद)
  4. 8 जून (रविवार) साप्ताहिक अवकाश
  5. 11 जून (बुधवार) संत कबीर जयंती / सागा दावा (सिक्किम और मेघालय में बैंक बंद)
  6. 14 जून (शनिवार) दूसरा शनिवार (सभी बैंकों में अवकाश)
  7. 15 जून (रविवार) साप्ताहिक अवकाश
  8. 22 जून (रविवार) साप्ताहिक अवकाश
  9. 27 जून (शुक्रवार) रथ यात्रा / कांग (ओडिशा और मणिपुर में बैंक बंद)
  10. 28 जून (शनिवार) चौथा शनिवार (सभी बैंकों में अवकाश)
  11. 29 जून (रविवार) साप्ताहिक अवकाश
  12. 30 जून (सोमवार) रेमना नी (मिजोरम में बैंक बंद)([NDTV India][1])

इन छुट्टियों में से कुछ राज्य-विशिष्ट हैं, इसलिए ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने संबंधित राज्य की बैंक छुट्टियों की सूची की जांच करें. केरल के कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में 6 जून (शुक्रवार) को बकरीद की छुट्टी है, वहीं 7 जून (शनिवार) को बकरीद के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे (कुछ राज्यों को छोड़कर). इसके बाद 8 जून (रविवार) को साप्ताहिक छुट्टी है. यानी इन शहरों में 3 दिन का लंबा वीकेंड हो सकता है.

ऐसे होगा बैंकिंग का काम

बैंक शाखाएं बंद होने के बावजूद, डिजिटल बैंकिंग सेवाएं जैसे UPI, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और ATM सामान्य रूप से कार्यरत रहेंगी. हालांकि, कुछ सेवाएं जैसे चेक क्लियरेंस, डिमांड ड्राफ्ट और पासबुक अपडेट केवल बैंक शाखाओं के माध्यम से ही संभव हैं, इसलिए इन कार्यों को समय रहते पूरा करना उचित होगा.

Related Articles

Back to top button