ब्रेकिंग
सोशल मीडिया स्टेटस पड़ा भारी! पवन खेड़ा के RSS विरोधी बयान को शेयर करने पर नीमच कांग्रेसी कार्यकर्ता... उपभोक्ता आयोग का कड़ा फैसला: सरोगेसी में धोखाधड़ी करने वाले अस्पताल को देना होगा ₹3.75 लाख का हर्जान... छतरपुर सड़क हादसा: मंत्री के काफिले की तेज रफ्तार का कहर, ई-रिक्शा से टकराने के बाद 7 लोग घायल, पुलि... कोल्ड्रिफ सीरप कांड: कंपनी के मालिक की गिरफ्तारी के बाद अब 'बिल' गायब होने का खुलासा, प्रोपेलीन ग्ला... कटनी-दमोह हाईवे पर भीषण टक्कर! बस और ट्रक की सीधी भिड़ंत में 12 यात्री घायल, कई की हालत गंभीर दागदार हुई सिवनी पुलिस: हवाला कांड से पहले ही 11 निलंबित, अब घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा गया हेड कांस्टे... राष्ट्रीय गौरव का क्षण: सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर भोपाल की 'बेटियाँ' स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में देंग... UP भर्ती मामले में CBI जांच पर ब्रेक! सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले को पलटा, कहा- CBI जांच अंत... RSS का भविष्य मंथन: शताब्दी वर्ष के बाद संगठन की दिशा तय करने जबलपुर में जुटेंगे शीर्ष नेता, मोहन भा... शर्मनाक! दिल्ली यूनिवर्सिटी में गुंडागर्दी की हद! ABVP नेता दीपिका झा ने पुलिस के सामने प्रोफेसर को ...
देश

भारत के एक और बॉर्डर पर तनाव, मुंहतोड़ जवाब के लिए सुरक्षाबलों ने शुरू किया ऑपरेशन

भारत-पाकिस्तान सीमा के बीच हाल ही में तनाव देखा गया. दोनों तरफ से अटैक हुए. इसी के बाद अब भारत के एक और बॉर्डर पर तनाव के हालात पैदा हो गए हैं. अरुणाचल प्रदेश में भारत और म्यांमार बॉर्डर पर तनाव बढ़ गया है. इसी के चलते भारत ने मुंहतोड़ जवाब देने के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

दरअसल, सुरक्षाबलों को अरुणाचल प्रदेश के लोंगडिंग जिले के पोंगचौ सर्कल में अज्ञात कैडर्स की आवाजाही के बारे में जानकारी मिली. यह सूचना मिलने के बाद ही सुरक्षा बलों ने गुरुवार (5 जून, 2025) को सीमावर्ती क्षेत्रों पर हावी होने के लिए गश्त शुरू कर दी.

सुरक्षाबलों ने दिया करारा जवाब

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, घने जंगलों से गुजरते समय सुरक्षाबलों ने अज्ञात लोगों की हलचल देखी. एरिया में अज्ञात लोगों की गतिविधि देखने के बाद सुरक्षाबल ने उन्हें चुनौती दी. इसी के बाद सुरक्षाबल की तरफ से की गई फायरिंग का कैडर्स ने भारी गोलीबारी से जवाब दिया. इस गोलीबारी का सुरक्षाबलों ने करारा जवाब दिया.

भीषण गोलाबारी के दौरान, अज्ञात कैडर इंटरनेशनल बॉर्डर पार करके म्यांमार की ओर चले गए. सुरक्षा बलों ने इलाके की पूरी तरह से तलाशी ली, हालांकि, कैडर आसपास के घने जंगल की आड़ लेकर सीमा पार करने में कामयाब रहे.

मणिपुर में 10 आतंकवादी ढेर

इससे पहले, 14 मई को दक्षिणी मणिपुर के चंदेल जिले में असम राइफल्स के साथ मुठभेड़ के दौरान 10 आतंकवादी मारे गए थे, चंदेल जिला म्यांमार के साथ सीमा साझा करता है. भारत-म्यांमार बॉर्डर को लेकर सुरक्षाबल अलर्ट हो गया है और हर तरह की हलचल पर नजर रखी जा रही है.

एक रक्षा प्रवक्ता ने 14 मई की मुठभेड़ की जानकारी देते हुए कहा था कि चंदेल जिले में म्यांमार सीमा के पास न्यू समताल गांव के पास संदिग्ध कैडरों ने असम राइफल्स के एक गश्ती दल पर भारी गोलीबारी की थी. इसी के बाद सैनिकों ने सटीक, मापा और कैलिब्रेटेड तरीके से जवाब दिया और 10 आतंकवादियों को मार गिराया.

उन्होंने कहा, शुरुआती जांच से पता चलता है कि मारे गए व्यक्ति सीमा पार विद्रोही गतिविधि में शामिल होने के लिए जाने जाते थे और उनकी पहचान की पुष्टि करने की कोशिश चल रही है.

भारत-म्यांमार बॉर्डर पर सुरक्षाबल अलर्ट

प्रवक्ता ने कहा था कि भारत-म्यांमार सीमा पर स्थिति कड़ी निगरानी में है और हरकत, हर हलचल पर सुरक्षा बल नजर बनाए हुए हैं. क्षेत्र में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए नागरिक प्रशासन और खुफिया एजेंसियों के साथ बातचीत जारी है. चार पूर्वोत्तर राज्य-अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नागालैंड और मिजोरम , म्यांमार के साथ सीमा शेयर करते हैं.

Related Articles

Back to top button