ब्रेकिंग
उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से पहले PM मोदी फिर अमित शाह ने की मुलाकात, सियासी अटकलें तेज राजस्थान: तेज रफ्तार बोलेरो हुई बेकाबू, 5 को मारी टक्कर… वीडियो देख दहल उठेंगे आप दिल्ली: CM रेखा गुप्ता ने ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र में किया जन सेवा केंद्र का उद्घाटन, बोलीं वि... ‘मिलेगा दोगुना रिटर्न, करोड़ों में खेलोगे…’ ऑफर सुनकर उठाया ये कदम, गंवा दिए 3 करोड़
दिल्ली/NCR

काले बादल, झमाझम बारिश… दिल्ली-NCR में बदल गया मौसम, ऑरेंज अलर्ट जारी

दिल्ली-NCR का मौसम एकदम से बदल गया है. एक ओर दोपहर दो बजे तक भीषण गर्मी से लोग परेशान हो रहे थे, वहीं ढाई बजते ही बारिश शुरू हो गई. आसमान में बादल छा गए और 8 से 9 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने लगी. मौसम के अचानक बदलाव से तापमान में भी गिरावट देखने को मिली. आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली का आज न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली में मंगलवार को बारिश का अनुमान जताया था और ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. वहीं, 18 जून को भी बारिश की संभावना जताई है. आईएमडी के मुताबिक, 18 जून को शाम के समय गरज के साथ बारिश का अनुमान है. इस दौरान 50-60 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलने की संभावना है. वहीं, अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल सकती है. आइएमडी के मुताबिक, बुधवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. हालांकि, इसके बाद अगले 5 दिन यानि 23 जून तक बारिश की कोई संभावना नहीं है.

नोएडा का कैसा रहा मौसम?

दिल्ली के अलावा नोएडा के कुछ इलाकों में भी बारिश हुई. ओखला बर्ड सेंचुरी, कालिंदी कुंज, बोटेनिकल गार्डन, नोएडा सेक्टर 37, सेक्टर 58 में तेज बारिश हुई. हालांकि, बारिश कुछ देर बाद ही बंद हो गई. बारिश की वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग के मुताबिक, नोएडा का आज अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी हुई बारिश

वहीं, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी हल्की बारिश हुई. गुरुग्राम में बारिश की वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिली. मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुग्राम का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. रात के तापमान एक या दो डिग्री सेल्सियस गिरावट देखने को मिल सकती है. बारिश की वजह से फरीदाबाद में भी लोगों को गर्मी से राहत मिली.

Related Articles

Back to top button