ब्रेकिंग
ईरान संकट: युद्ध की आशंका के बीच भारतीयों की निकासी की तैयारी, जानें क्या है सरकार का मास्टर प्लान जयपुर में गूंजी भारतीय सेना की हुंकार: आर्मी डे परेड में 'ऑपरेशन सिंदूर' के पराक्रम से थर्राया दुश्म... वोटर लिस्ट से नाम हटाने पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: कहा- 'हटाए गए नाम सार्वजनिक करें और आपत्ति दर्ज करने ... दिल्ली vs गुरुग्राम vs नोएडा: किसके बैंक खाते हैं ज्यादा भारी? RBI की रिपोर्ट ने साफ की तस्वीर खगड़िया में खूनी इश्क: साढू के साथ मिलकर पत्नी ने रची साजिश, ससुराल आए पति की गोली मारकर हत्या दिल्ली ऑटो फेस्टिवल को राहत: हाईकोर्ट ने प्रदूषण की दलील नकारी, सुनवाई से इनकार की जानें बड़ी वजह वीजा स्कैम केस: दिल्ली HC में आज क्यों नहीं हो सकी सुनवाई? कार्ति चिदंबरम की याचिका पर अब सबकी नजर सावधान! गुजरात में मौत का जाल बुन रहा मांझा: 48 घंटे में 6 ने गंवाई जान, 800 से ज्यादा पहुंचे इमरजें... "महाराष्ट्र का 'महाराज' कौन? एग्जिट पोल के नतीजों ने चौंकाया, बहुमत के करीब पहुंची BJP श्री अकाल तख्त साहिब में पेशी के बाद सामने आई CM भगवंत मान की पहली तस्वीर
उत्तरप्रदेश

ये बिजनौर का सरकारी अस्पताल है, जमीन पर लिटाकर घायल युवक का किया एक्स रे, DM ने दिए जांच के आदेश

उत्तर प्रदेश के बिजनौर के किरतपुर के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए गए सफाई कर्मी का पहले अस्पताल के स्टाफ ने एक्सरे करने से मना कर दिया. इसके बाद उसे जमीन पर लिटा कर एक्स रे किया गया. दरअसल, किरतपुर नगर पालिका का एक सफाई कर्मचारी कूड़ा भरने वाली ऑटो रिक्शा के नीचे दब गया था, जो उसके ऊपर पलट गई थी. इस घटना में वह घायल हो गया था. जब उसे इलाज ले जाया गया तो अस्पताल के स्टाफ ने घायल का एक्सरे करने के लिए मशीन में गड़बड़ी का बहाना बना कर एक्सरे करने से इनकार कर दिया.

जब सफाई कर्मचारी के साथी बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे और एक्सरे करने को कहने लगे तो अस्पताल स्टाफ ने घायल सफाई कर्मी को नीचे फर्श पर लिटा कर एक्सरे किया. इस दौरान एक सफाई कर्मी ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. उसने अस्पताल स्टाफ और डाक्टरों पर छुआछूत का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

टेक्नीशियन ने कही ये बात

वहीं एक्सरे करने वाले टेक्नीशियन का कहना है कि सफाई कर्मी के कपड़ों से काफी गंदी स्मेल आ रही थी, जो कमरे के अंदर और टेबल पर फैल जाती. इससे अस्पताल स्टाफ और इलाज के लिए अस्पताल आने वाले दूसरे मरीजों को परेशानी का सामना करना पडता. इसलिए टेबल की जगह जमीन पर ही लिटा कर एक्स रे किया गया. टेबल की जगह जमीन पर लिटा कर कर सफाई कर्मी का एक्सरे करने का वीडियो वायरल होने पर बीजेपी नेता सुभाष वाल्मिकी ने अस्पताल के डॉक्टर और एक्स रे टेक्नीशियन पर छुआछूत को बढ़ावा देने का आरोप लगा कर दोनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

सीएमओ को दिए जांच के आदेश

वहीं बिजनौर के डीएम जसजीत कौर ने वायरल वीडियो को लेकर बिजनौर के सीएमओ कौशलेन्द्र सिंह को जांच के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने बिजनौर जिले के सभी अस्पतालों को पत्र लिख कर मरीजों के साथ संवेदनशीलता से व्यवहार करने के भी निर्देश जारी किए और कहा कि मरीजों के साथ अच्छे से पेश आना चाहिए.

Related Articles

Back to top button