ब्रेकिंग
सोनचिरैया अभ्यारण्य में लकड़ी माफियाओं की घुसपैठ, तस्करों से वन विभाग की मुठभेड़ मकर संक्रांति पर यहां भगवान खुद उड़ाते हैं पतंग, अद्भुत है बुरहानपुर के इस मंदिर की मान्यता बागेश्वर धाम पहुंचे रशियंस, साधु जी सीता राम के लगाए जयकारे, मकर संक्रांति से पहले लिया बाबा का आशीर... भोपाल में दूषित पानी को लेकर 'जल सुनवाई', बीमारियों के सबूत लेकर पहुंचे लोग वर्दी का अहंकार! गोरखपुर में फॉरेस्ट गार्ड ने किसान को सड़क पर जानवरों की तरह पीटा, वीडियो वायरल होत... पार्टी, शराब और फिर कत्ल! मामूली बात पर बॉयफ्रेंड ने प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, दहला देने वाला खु... बेटे को बनाया 'लड़की', फिर करवाया जानलेवा स्टंट; रील बनाने वाले माता-पिता पर टूटा कानून का डंडा रील्स की दीवानगी ने तोड़े शादी के सपने! बाइक स्टंट के दौरान बड़ा हादसा, लहूलुहान हुआ जोड़ा ममता बनर्जी का 'चुनावी युद्ध': क्या महिला वोटरों को रोकने के लिए हो रहा है SIR का इस्तेमाल चूड़ी पहनाने के बहाने मासूम से दरिंदगी: रायपुर की दिल दहला देने वाली घटना, आरोपी गिरफ्तार
मनोरंजन

सैफ अली खान पर हुए हमले के 5 महीने बाद करीना कपूर ने निकाली भड़ास, कहा- इंसानियत की हद…

साल 2025 सैफ अली खान, करीना कपूर और उनके बच्चों तैमूर और जेह के लिए एक खतरनाक घटना साथ लेकर आया. सैफ के मुंबई स्थित घर में घुसकर एक घुसपैठिए ने हमला किया. 16 जनवरी की रात को सैफ-करीना के घर पर एक शख्सघुस आया था, जिसने एक्टर पर चाकू से हमला भी कर दिया था. इस हमले को लेकर अटकलों की झड़ी लग गई थी. उस दौरान करीना को भी ट्रोल किया गया था. लोगों ने हमले के दौरान वो कहां थीं, इसे लेकर तरह-तरह के अंदाजे लगाए. अब करीना ने ट्रोलिंग को लेकर खुलकर बात की है.

हाल ही में मोजो स्टोरी पर बरखा दत्त के साथ बातचीत में करीना ने हमले के बाद मीडिया कवरेज और इंटरनेट पर आए रिएक्शन को याद किया. एक्ट्रेस ने उस समय भी अपने इंस्टाग्राम के ज़रिए मीडिया कवरेज की आलोचना की थी, लेकिन बाद में उन्होंने पोस्ट को डिलीट कर दिया था.

इंसानियत इस हद तक पहुंच गई है- करीना

करीना कपूर खान ने रिएक्ट करते हुए कहा, “यह बिलकुल बकवास था. इससे मुझे वाकई गुस्सा नहीं आता क्योंकि यह एक बहुत बुरी भावना है. मैं कभी भी गुस्सा नहीं होना चाहती क्योंकि मुझे नहीं लगता कि यह मेरे अंदर है, लेकिन मुझे बस इतना दुख है कि इंसानियत इस हद तक पहुंच गई है. क्या लोग सही में इस तरह का उपभोग चाहते हैं? क्या हम उन्हें यही देने जा रहे हैं? क्या आप दूसरों के दुख की प्रशंसा करने जा रहे हैं?”

मैं अभी भी इससे जूझ रही हूं- करीना

उन्होंने आगे कहा, “यही बात मुझे दुखी करती है. क्या यह वह डिजिटल युग है जिसकी हम बात कर रहे हैं? क्योंकि हम सभी उस युग में नहीं हैं, क्योंकि इंसानियत सिर्फ़ उपभोग से कहीं बढ़कर है.” करीना उस घटना के बारे में भी बताया और बताया कि इसने उन पर क्या असर डाला. उनका कहना है, “मैं अभी भी इस बात से जूझ रही हूं कि अपने बच्चे के कमरे में किसी को देखना कैसा लगता है. मुंबई में, आप सही में ऐसी घटनाओं के बारे में कभी नहीं सुनते हैं. यह अमेरिका में बहुत आम है. मुंबई में, हमने ऐसी घटनाओं के बारे में कभी नहीं सुना है. हम अभी भी 100% इस बात से सहमत नहीं हैं. कम से कम मैं तो नहीं. मैं पहले कुछ महीनों तक बहुत चिंतित थी. सोना और उस तरह की सामान्यता के साथ एक व्यक्ति बनना बहुत मुश्किल था.”

यह एक मुश्किल जर्नी रही है – करीना

करीना ने अपनी बात को पूरा करते हुए आगे कहा, “मैं अपने बच्चों के लिए उस डर में नहीं जीना चाहती क्योंकि उन पर यह तनाव डालना भी गलत है. इसलिए, डर और चिंता से बाहर निकलकर इस फैक्ट को बैलेंस करना कि मैं एक माँ हूं और एक पत्नी भी हूं, यह एक मुश्किल जर्नी रही है. मैं बस खुश हूं और भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं कि हम सुरक्षित हैं.”

Related Articles

Back to top button