ब्रेकिंग
फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनवाकर लिया सरकारी लाभ, CM धामी का सख्त एक्शन, 2 एफआईआर दर्ज इंग्लैंड को बचा लेगी बारिश या टीम इंडिया रचेगी इतिहास? जानें बर्मिंघम के मौसम का मिजाज इंडिया जान चुका है… कपिल शर्मा के शो में युजवेंद्र चहल ने RJ महवश संग कंफर्म किया रिश्ता! देवशयनी एकादशी के दिन जरूर पढ़ें यह व्रत कथा, हर इच्छा हो जाएगी पूरी! WhatsApp से मेट्रो टिकट बुक करने का क्या है स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस अब सेब की कीमत तय करेंगे अंतरराष्ट्रीय रिश्ते! कश्मीरी और हिमाचली सेब होंगे महंगे अमेरिका के टेक्सास में बाढ़ का कहर, 51 की गई जान, कई गायब, क्या ट्रंप के एक फैसले से बढ़ी आफत? उम्र बढ़ने के साथ चेहरे की स्किन हो रही है ढीली, इन टिप्स से दिखेंगी यंग UP के 29 जिलों में बारिश का अलर्ट, दिल्ली-बिहार सहित इन राज्यों में भी बरसेंगे बदरा, पहाड़ों का क्या... फार्म हाउस में चली रही थी पूल पार्टी, स्वीमिंग पूल में कूदा, 10 सेकंड बाद पानी के ऊपर आई युवक की लाश...
बिहार

पटना: पहले बेटा, अब पिता… 7 साल में दो मर्डर से बिखर गया खेमका परिवार; सेम पैटर्न से हुए कत्ल

बिहार की राजधानी पटना से शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. पटना में बिहार के बड़े कारोबारी गोपाल खेमका की अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी. बदमाश अपार्टमेंट के बाहर घात लगाए बैठे थे. जैसे ही खेमका कार से उतरे हमलावरों ने उनको गोली मार दी. वो आधी रात को अपने घर लौट रहे थे.

सात साल पहले गोपाल खेमका के बेटे की भी ऐसे ही हत्या हुई थी. हमलावरों ने गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की भी गोली मारकर हत्या कर दी थी. साल 2018 में हमलावरों ने हाजीपुर में गुंजन खेमका की जान ली थी. हाजीपुर में औद्योगिक थाना इलाके की कॉटन की गोपाल खेमका की फैक्ट्री के गेट पर ही बदमाशों ने उनके बेटे गुंजन खेमका को मारा था.

गुंजन के सिर और सीने में लगी थीं कई गोलियां

गुंजन खेमका की हत्या के लिए भी हमलावर पहले से घात लगाकर बैठे थे. बताया जाता है कि गुंजन खेमका अपनी फैक्ट्री पहुंचे थे. इसके बाद जैसे ही फैक्ट्री में मौजूद गार्ड ने दरवाजा खोला हमलावरों ने कार की खिड़की से बंदूक सटाई और गुंजन खेमका पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. गुंजन खेमका गाड़ी की अगली सीट पर थे. गाड़ी का शीशा बंद था. इसके बाद भी उनको सिर और सीने में कई गोलियां लगीं थी.

बेटे की मौत से टूट गए थे गोपल खेमका

गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की हत्या के बाद हमलावर हथियार लहराते हए भाग गए थे. बेटे गुंजन की मौत ने पिता गोपाल खेमका को पूरी तरह से तोड़ दिया था. शुक्रवार को गोपल खेमका की भी हत्या कर दी गई. इस खौफनक घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.

पुलिस कर रही गोपाल खेमका हत्याकांड की जांच

पुलिस ने गोपाल खेमका के हत्या के मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस को घटनास्थल से एक खोखा और एक कारतूस मिला है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. साथ ही पुलिस ने इलाके की घेराबंदी भी कर दी है. पुलिस ने गोपाल खेमका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

Related Articles

Back to top button