ब्रेकिंग
हिंदी-मराठी विवाद पर बोले शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद, बताया क्यों और कैसे शांत हुआ मामला? चुनाव आयोग को इतनी शक्तियां देना ठीक नहीं… वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर जेपीसी की बैठक में बोले विपक्षी... बिल जमा न हुआ हो तो भी 2 घंटे से ज्यादा अस्पताल में नहीं रख सकते शव, इस राज्य सरकार का अस्पतालों को ... कन्हैया लाल हत्याकांड: बेटे का दर्द कहा- फिल्म उदयपुर फाइल्स पर रोक लगाने की जल्दबाजी, लेकिन अपराधिय... जस्टिस वर्मा के खिलाफ लाया जाएगा महाभियोग, सरकार ने मांगा विपक्ष का साथ मिजोरम: राज्यपाल ने चकमा स्वायत्त जिला परिषद को किया भंग, कब हुआ था इसका गठन? पहले आपातकाल पर घेरा, फिर खुद को बताया केरल का लोकप्रिय सीएम उम्मीदवार, कांग्रेस में खलबली मचा रहे श... सोशल मीडिया की वजह से रिश्तों में खटास, दिल्ली-मुंबई और पटना जैसे शहरों के रिलेशनशिप सर्वे में सामने... 13 जुलाई को लेकर जम्मू-कश्मीर में क्यों छिड़ गई है सियासी जंग? जान बचाने के लिए डॉक्टरों ने मरीज का धो डाला फेफड़ा, कैसे हो गया था जाम? फ्री में हुआ इलाज
व्यापार

मरने के बाद भी क्यों जरूरी है ITR भरना? किसे करना होगा ये काम

इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरना एक कानूनी प्रक्रिया है, जो हर योग्य व्यक्ति को पूरी करनी होती है. लेकिन क्या आपको पता है कि किसी व्यक्ति की मौत के बाद भी उसका ITR फाइल करना पड़ सकता है? जी हां, ऐसा न करने पर मृतक के परिवार या उत्तराधिकारी को टैक्स नोटिस तक आ सकता है.

क्यों जरूरी है ITR फाइल करना अगर व्यक्ति की मौत हो गई हो?

अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु एक फाइनेंशियल ईयर के दौरान हो जाती है और उस साल उन्होंने टैक्सेबल इनकम कमाई थी, तो उनके निधन के बावजूद उस साल का ITR फाइल करना जरूरी होता है. इनकम टैक्स विभाग इसे इनकम बिफोर डेथ (Income before death) के तौर पर देखता है.

कौन करता है ITR फाइल?

मृतक व्यक्ति की तरफ से ITR फाइल करने की जिम्मेदारी उस व्यक्ति पर होती है जिसे लीगल हीर या कानूनी उत्तराधिकारी कहा जाता है. ये उत्तराधिकारी आमतौर पर परिवार का कोई सदस्य होता है जैसे पत्नी, पति, बेटा, बेटी या नजदीकी रिश्तेदार.

ITR फाइल करने का प्रोसेस

कानूनी उत्तराधिकारी की पहचान करें

सबसे पहले यह तय करना जरूरी है कि मृतक व्यक्ति का लीगल हीर कौन है. इसके लिए मृत्यु प्रमाण पत्र और रिश्ते का प्रमाण (जैसे आधार कार्ड, परिवार रजिस्टर आदि) देना होता है.

इनकम टैक्स पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें

कानूनी उत्तराधिकारी को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर खुद को Representative Assessee के रूप में रजिस्टर करना होता है.

डॉक्युमेंट अपलोड करें

रजिस्ट्रेशन के दौरान आपको मृतक व्यक्ति का मृत्यु प्रमाण पत्र, पहचान पत्र और वारिस होने का प्रमाण देना होता है.

मंजूरी मिलने के बाद फाइल करें ITR

जब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से आपकी पहचान को स्वीकृति मिल जाती है, तो आप मृतक की ओर से उस वित्त वर्ष का ITR फाइल कर सकते हैं जिसमें उसकी मृत्यु हुई थी.

किन बातों का रखें ध्यान?

  • अगर व्यक्ति की मौत 31 मार्च से पहले हुई है, तो उस साल के लिए ITR जरूरी है अगर इनकम टैक्स लिमिट को पार करती हो.
  • अगर व्यक्ति की कोई टैक्सेबल इनकम नहीं थी, तब ITR फाइल करना जरूरी नहीं है.
  • रिफंड क्लेम करने के लिए भी ITR फाइल करना जरूरी होता है.

Related Articles

Back to top button