ब्रेकिंग
बिल जमा न हुआ हो तो भी 2 घंटे से ज्यादा अस्पताल में नहीं रख सकते शव, इस राज्य सरकार का अस्पतालों को ... कन्हैया लाल हत्याकांड: बेटे का दर्द कहा- फिल्म उदयपुर फाइल्स पर रोक लगाने की जल्दबाजी, लेकिन अपराधिय... जस्टिस वर्मा के खिलाफ लाया जाएगा महाभियोग, सरकार ने मांगा विपक्ष का साथ मिजोरम: राज्यपाल ने चकमा स्वायत्त जिला परिषद को किया भंग, कब हुआ था इसका गठन? पहले आपातकाल पर घेरा, फिर खुद को बताया केरल का लोकप्रिय सीएम उम्मीदवार, कांग्रेस में खलबली मचा रहे श... सोशल मीडिया की वजह से रिश्तों में खटास, दिल्ली-मुंबई और पटना जैसे शहरों के रिलेशनशिप सर्वे में सामने... 13 जुलाई को लेकर जम्मू-कश्मीर में क्यों छिड़ गई है सियासी जंग? जान बचाने के लिए डॉक्टरों ने मरीज का धो डाला फेफड़ा, कैसे हो गया था जाम? फ्री में हुआ इलाज कांवड़ यात्रा आज से शुरू, दिल्ली से नोएडा एंट्री करने वाले जरूर देखें ट्रैफिक एडवाइजरी, 15 दिन के लि... बहनोई की हरकत देख रही थी दुल्हनिया, कन्यादान से पहले तोड़ी शादी, बोली- मुझ पर ये…
उत्तरप्रदेश

बिजली की समस्या सुन ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाने वाले ऊर्जा मंत्री ने लिया एक्शन, Video वायरल होने पर खूब हुई थी फजीहत

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें वो बिजली की शिकायत को नजरअंदाज करते हुए जयश्रीराम का नारा लगाते दिखे थे. जौनपुर से इस वीडियो के सामने आने के बाद उनकी खूब फजीहत हुई थी. मगर अब ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बिजली समस्या पर एक्शन जरूर ले लिया है. उन्होंने विद्युत तकनीशियन उमांकर यादव को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही एक सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया.

मंत्री जी ने पोस्ट पर लिखा- उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के शासनकाल में बिजली कभी आती थी तो सुखद घटना मानी जाती थी और समाचार बनता था. अब 24 घंटे में कभी-कभी स्थानिक कारणों से बिजली जाती है तो अप्रिय मसला और समाचार बनता है. और उसमें भी व्यवस्था से ज्यादा किसी न किसी बबूल रूपी कर्मचारी की वजह से ही जनता को परेशानी होती है.

आगे लिखा- कल (गुरुवार) सुल्तानपुर जिले के सूरापुर (बिजेथुआ हनुमान धाम) क्षेत्र से गुजरते हुए ध्यान में आया कि अन्य जिलों के साथ सुल्तानपुर जिले में बरसात कम पड़ने के कारण कृषि और घरेलू लोड बढ़ा है. विभाग द्वारा उसे पूरा करने का प्रयास निरंतर जारी है. परंतु कुछ कर्मचारी शासन की इस भावना एवं मंशानुरूप कार्य नहीं कर रहे हैं. लोगों ने इस दिशा में शिकायत भी की. जांच के उपरांत उमांकर यादव तकनीशियन विद्युत, कादीपुर विद्युत वितरण उपखंड को निलंबित कर दिया गया है. अन्य आवश्यक कार्रवाई भी की जा रही है. जय बजरंगबली की.

क्या हुआ था मसला?

दरअसल, ऊर्जा मंत्री एके शर्मा जौनपुर से सुल्तानपुर जा रहे थे. इस दौरान सूरापुर कस्बे में व्यापारियों ने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा को रोककर उनसे अपनी शिकायत बताई. व्यापारियों ने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से कहा- कस्बे में सिर्फ तीन से चार घंटे बिजली मिलती है व्यापारी परेशान हैं केवल तीन घंटे बिजली आ रही है.. एसडीओ बोर्ड लगाकर बैठा है कि 11 बजे से 3 बजे तक ही बिजली मिलेगी. ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने व्यापारियों की शिकायत का जवाब देने की बजाय उन्हें नजरअंदाज कर दिया और जय श्रीराम-जय बजरंग बली का जयकारा लगाकर आगे बढ़ गए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ.

मंत्री को बताईं समस्याएं

सूरापुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष वीके अग्रहरि विजय के नेतृत्व में व्यापारियों ने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा को रोककर अपनी समस्याएं बताई थी. इस दौरान चार सूत्रीय ज्ञापन भी दिया गया था, जिसमें सब स्टेशन की क्षमता बढ़ाने, उसके जर्जर तारों को बदलने के साथ ही सूरापुर व करौदीकला में लगे पांच-पांच एमवीए के ट्रांसफॉर्मर की क्षमता 10-10 एमवीए करने, बाजार का फीडर गांव के फीडर से अलग करने की मांग की गई थी.

Related Articles

Back to top button