देश
बंगाल के भांगर में TMC नेता की गोली मारकर हत्या, विधायक ने लगाया आईएसएफ पर आरोप

पश्चिम बंगाल में पार्टी नेताओं पर हमलों की खबरें आम हो चुकी हैं. आए दिन इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं. गुरुवार को पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के भांगर इलाके में तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता रज्जाक खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस के अनुसार, हमले में रज्जाक खान की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शुरुआती जांच के अनुसार, यह हमला व्यक्तिगत रंजिश या राजनीतिक हिंसा का परिणाम बताया जा रहा है. हालांकि टीएमसी नेता की हत्या के बाद तनाव का माहौल बना हुआ है. यही कारण है कि पुलिस इस मामले में कोई भी ढील नहीं दे रही है.