बहनोई की हरकत देख रही थी दुल्हनिया, कन्यादान से पहले तोड़ी शादी, बोली- मुझ पर ये…

शादी हो और बवाल न हो, ऐसा किसी-किसी शादी में ही देखने को मिलता है. अक्सर शादियों में लड़ाई झगड़े देखने को मिल ही जाते हैं. कभी कबार को इसी के कारण शादियां भी टूट जाती हैं. उत्तर प्रदेश के बरेली में भी कुछ ऐसा ही हुआ. यहां एक दुल्हन ने बहनोई की हरकत से तंग आकर शादी तोड़ दी. दरअसल, वरमाल के बाद दूल्हे का जीजा दुल्हन पर नोट बरसाने लगा. बस सारा विवाद यहीं से शुरू हुआ और दुल्हन ने शादी के लिए मना कर दिया.
मामला नवाबगंज के क्योलड़िया थाना क्षेत्र का है. यहां मंगलवार रात को आई एक बरात में दूल्हे के बहनोई ने बवाल कर दिया. उसने दुल्हन के साथ शर्मनाक हरकत की. विरोध करने पर लड़की पक्ष से मारपीट कर दी, जिससे दुल्हन की मां-भाई समेत पांच लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि आरोपी शराब के नशे में था. उसने फायरिंग भी की. बाद में अपने साथियों के साथ फरार हो गया. उसकी करतूत से नाराज दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. दुल्हन के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.