ब्रेकिंग
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने 4 गैर-हिंदू कर्मचारियों को हटाया, कार्रवाई के पीछे दिया ये तर्क अफगानिस्तान में 4.6 तीव्रता का भूकंप, उत्तराखंड में भी डोली धरती, लोगों में दहशत ग्रेटर नोएडा: शारदा यूनिवर्सिटी में छात्रा के सुसाइड पर हंगामा, दो प्रोफेसर सस्पेंड; स्टूडेंट्स का प... जब पर्दे पर पाकिस्तानी आतंकवादी बनने वाले थे अभिषेक बच्चन, अमिताभ ने ऐसे लगाई अक्ल ठिकाने इंग्लैंड से लौट रहा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, निजी कारणों से खेलने से किया इनकार अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से ज्यादा अमीर है उनकी पोती, जानिए कितनी है संपत्ति भारत को 2 हफ्तों में 53000 करोड़ का नुकसान, क्यों उछल रहा इस्लामाबाद WhatsApp पर शुरू हुआ Status Ads फीचर, आपको कहां दिखेगा? शनि दोष से मुक्ति के लिए सावन के शनिवार को शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं? हफ्ते में कितने दिन बाद करना चाहिए शैंपू ? जानें स्कैल्प हेल्थ से जुड़ी जरूरी बातें
टेक्नोलॉजी

अब ‘तेरा क्या होगा’ Microsoft? ChatGPT यूजर्स के लिए लॉन्च होंगे ये टूल्स

OpenAI का पॉपुलर एआई चैटबॉट अब केवल आपके सवालों के जवाब देने तक ही सीमित नहीं रह जाएगा. कंपनी जल्द Microsoft के Excel और PowerPoint जैसे टूल्स को टक्कर देने की तैयारी में है, इसके लिए कंपनी चैटजीपीटी में कुछ ऐसे टूल्स को जोड़ने वाली है जो एक्सेल और पावरप्वाइंट जैसे आपके काम चुटकियों में कर देंगे. चैटजीपीटी में नए फीचर्स जुड़ने के बाद बच्चों के लिए स्कूल का काम करना और लोगों के लिए ऑफिस का काम करना काफी आसान हो जाएगा.

कैसे तैयार होंगी स्प्रेडशीट और प्रेजेंटेशन?

द इन्फॉर्मेशन की रिपोर्ट के अनुसार, ओपनएआई के चैटजीपीटी में ऐसे टूल्स को जोड़ने की तैयारी है जो यूजर्स को चैट इंटरफेस से ही प्रेजेंटेशन और स्प्रेडशीट बनाने की सुविधा देंगे. ये फाइलें ओपन-सोर्स फॉर्मैट का इस्तेमाल करके बनाई जाएंगी जो माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के साथ पूरी तरह से कम्पैटिबल होंगी. अलग-अलग प्रोग्राम के लिए अलग-अलग ऐप पर स्विच करने का भी झंझट खत्म हो जाएगा, क्योंकि चैटजीपीटी में आपको चार्ट, टैबल, स्लाइड बनाने के लिए बटन मिलेंगे और साथ ही आपको स्टेप बाय स्टेप गाइड भी किया जाएगा.

चैटजीपीटी में आने वाले ये नए टूल आसानी और तेजी से काम कर पाएंगे और Microsoft 365 के महंगे सब्सक्रिप्शन से बचने में लोगों की मदद करेंगे. OpenAI ऐसे एआई पावर्ड सिस्टम पर काम कर रहा है जो न केवल स्प्रेडशीट और प्रेजेंटेशन बल्कि मीटिंग शेड्यूल करने, रिपोर्ट बनाने और यहां तक की बेसिक वेब बेस्ड एक्शन जैसे काम करने में भी मदद करेंगे.

Microsoft को ऐसे हो सकता है नुकसान

अगर ये एआई एजेंट सफल हुआ तो ChatGPT एक वर्चुअल प्रोडक्टिविटी असिस्टेंट बनकर उभरेगा जो कॉर्पोरेट काम में मददगार साबित हो सकता है. हालांकि, ओपनएआई की ओर से कोई भी आधिकारिक लॉन्च टाइमलाइन नहीं दी गई है, लेकिन ये टूल माइक्रोसॉफ्ट के लिए एक बड़ी चुनौती बन सकती है जिसका बिजनेस मॉडल सॉफ्टवेयर सब्सक्रिप्शन पर काफी हद तक निर्भर है.

इन टूल्स की होंगी कुछ सीमाएं

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौजूदा प्रोटोटाइप की कुछ सीमाएं हैं जैसे कि रियल-टाइम कॉलोब्रेशन, स्पीड और क्लाउड स्टोरेज जैसे फीचर्स की अनुपलब्धता, जो शुरुआत में यूजर्स के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है. लेकिन अगर ओपनएआई इन सभी समस्याओं को दूर कर देती है तो चैटजीपीटी प्रोडक्टिविटी प्लेटफॉर्म बनकर उभरेगा.

Related Articles

Back to top button