IND vs ENG: 3 नहीं टीम इंडिया में होंगे इतने बदलाव? गौतम गंभीर चुन सकते हैं ये Playing XI

India Probable Playing XI: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए लॉर्ड्स टेस्ट किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. जीत की दहलीज पर पहुंची टीम इंडिया को हार का गम मिला. अब बारी है मैनचेस्टर की, जहां भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट 23 जुलाई से खेला जाएगा. अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि मैनचेस्टर टेस्ट आखिर कैसे जीता जाएगा और कौन से खिलाड़ी उस मैदान पर टीम इंडिया को सीरीज में बनाए रख पाने का दम रखते हैं? रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया इस मैच में बड़े बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है. आइए आपको बताते हैं कि हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर जा सकते हैं.
मैनचेस्टर टेस्ट में क्या होगी भारत की Playing XI
मैनचेस्टर टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन में 2 से 3 बदलावों की बातें चल रही थी लेकिन अब जो इंग्लैंड से खबर आई है उसके मुताबिक टीम इंडिया सिर्फ एक बदलाव के साथ चौथे टेस्ट में खेल सकती है. ये बदलाव बल्लेबाजी में होगा. बताया जा रहा है कि तीन टेस्ट मैचों में फेल होने वाले करुण नायर को ड्रॉप किया जा सकता है और उनकी जगह साई सुदर्शन को मौका मिल सकता है. साई सुदर्शन पहला टेस्ट मैच खेले थे लेकिन दोनों पारियों में फेल होने के बाद उन्हें अगले दो टेस्ट मैचों में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी.
बुमराह खेलेंगे मैनचेस्टर टेस्ट!
जसप्रीत बुमराह मैनचेस्टर टेस्ट में खेल सकते हैं. लॉर्ड्स में हार के बाद लगातार इस तरह की बातें हो रही थी कि बुमराह को चौथा टेस्ट खेलना ही चाहिए क्योंकि ये टीम के लिए बेहद अहम मुकाबला है. अगर बुमराह को आराम दिया गया तो टीम को नुकसान हो सकता है. चौथा टेस्ट शुरू होने में अभी काफी वक्त है ऐसे में बुमराह के पास आराम का काफी समय है. मैनचेस्टर में सीरीज बराबर करना टीम इंडिया के लिए जरूरी है क्योंकि यहां हार का मतलब सीरीज गंवाना है.
मैनचेस्टर टेस्ट में भारत की संभावित Playing XI
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाशदीप.