ब्रेकिंग
उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से पहले PM मोदी फिर अमित शाह ने की मुलाकात, सियासी अटकलें तेज राजस्थान: तेज रफ्तार बोलेरो हुई बेकाबू, 5 को मारी टक्कर… वीडियो देख दहल उठेंगे आप दिल्ली: CM रेखा गुप्ता ने ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र में किया जन सेवा केंद्र का उद्घाटन, बोलीं वि... ‘मिलेगा दोगुना रिटर्न, करोड़ों में खेलोगे…’ ऑफर सुनकर उठाया ये कदम, गंवा दिए 3 करोड़
दिल्ली/NCR

दिल्ली में 5 दिन बारिश से राहत नहीं, UP-बिहार समेत 15 राज्यों में अलर्ट, पहाड़ों का क्या है हाल?

दिल्ली में शनिवार रात से भारी बारिश का दौर जारी है. कई इलाकों में लगातार झमाझम बारिश हो रही है. बारिश के चलते दिल्ली का मौसम सुहावना बना हुआ है. दिल्ली के जय चौक, कनॉट प्लेस, मिंटो ब्रिज, सरोजिनी नगर, एम्स और पंचकुइयां मार्ग समेत इलाकों में रातभर तेज बारिश हुई. इससे तापमान में भी गिरावट देखने को मिली. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

अब 3 और 4 अगस्त के लिए मौसम विभाग की ओर से तेज बारिश की संभावना जताई गई है. यही नहीं इस पूरे हफ्ते के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. अगले 5 दिन बारिश के साथ बिजली कड़कने की भी संभावना है. हालांकि, बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है, लेकिन दूसरी तरफ भारी बारिश के बाद दिल्ली में जगह-जगह सड़कों पर पानी भर गया है. इससे लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है.

इन राज्यों में भी बारिश की संभावना

3-4 अगस्त को मेघालय, अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है. 3 से 8 अगस्त के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम और त्रिपुरा में कई स्थानों पर गरज, बिजली के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है. 3 और 4 अगस्त को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.

अगले 7 दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और मैदानी इलाकों में गरज और बिजली के साथ कई स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. 5 अगस्त को केरल और तमिलनाडु के घाट क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. 3 से अगस्त के दौरान तमिलनाडु, केरल और माहे में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.

पहाड़ी राज्यों पर मौसम का हाल

पहाड़ी राज्यों पर बारिश कहर बनकर बरस रही है. हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से कई सड़कें बंद हैं और बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. अब दोनों राज्यों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 3 से 8 अगस्त के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, त्तीसगढ़, मध्य प्रदेश में गरज के साथ बारिश होने और बिजली गिरने की भी संभावना है. 4 से 6 अगस्त के दौरान जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, पूर्वी उत्तर प्रदेश, राजस्थान में बारिश होने की संभावना है.

से 8 अगस्त के दौरान कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल और माहे में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में तेज़ सतही हवाए चलने की संभावना है और इस दौरान केरल और माहे, लक्षद्वीप, कर्नाटक, रायलसीमा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में कुछ स्थानों पर बारिश भी हो सकती है. ऐसे में मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे 3 से 7 अगस्त तक सावधान रहें और खतरे वाली जगहों पर न जाएं.

 

Related Articles

Back to top button