ब्रेकिंग
उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से पहले PM मोदी फिर अमित शाह ने की मुलाकात, सियासी अटकलें तेज राजस्थान: तेज रफ्तार बोलेरो हुई बेकाबू, 5 को मारी टक्कर… वीडियो देख दहल उठेंगे आप दिल्ली: CM रेखा गुप्ता ने ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र में किया जन सेवा केंद्र का उद्घाटन, बोलीं वि... ‘मिलेगा दोगुना रिटर्न, करोड़ों में खेलोगे…’ ऑफर सुनकर उठाया ये कदम, गंवा दिए 3 करोड़
देश

इंडियो की फ्लाइट में थप्पड़ खाने वाला शख्स हो गया था ‘गायब’, फिर मिला असम के एक रेलवे स्टेशन पर

हवाई सफर के दौरान दौरा पड़ने और एक साथी यात्री द्वारा थप्पड़ मारे जाने और फिर लापता हो जाने वाले शख्स का पता असम के बारपेटा में एक रेलवे स्टेशन पर चला. यह स्टेशन कोलकाता से करीब 800 किलोमीटर दूर है, जहां फ्लाइट ने लैंड किया था और यह सिलचर से करीब 400 किलोमीटर दूर है, माना जा रहा है कि उसे यही पर आना था.

32 साल के हुसैन अहमद मजूमदार जो असम के कछार जिला के रहने वाले हैं, और जिले का मुख्यालय सिलचर है, ने गुरुवार को मुंबई से कोलकाता के लिए उड़ान भरी थी और अगले दिन उन्हें वहां से सिलचर के लिए दूसरी फ्लाइट पकड़नी थी.

फ्लाइट के गलियारे में जड़ा थप्पड़

मजूमदार इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-138 से मुंबई से सिलचर जा रहे थे, और इस बीच उन्हें घबराहट का दौरा पड़ा (Panic Attack) और एयरहोस्टेस उनकी मदद कर रही थीं. उन्हें फ्लाइट के गलियारे से ले जाया जा रहा था, तभी एक साथी यात्री हफीजुल रहमान ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया. सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में, रहमान को मजूमदार पर हमला करते हुए देखा जा सकता है और इस दौरान वहां मौजूद अन्य लोगों ने उनसे (हफीजुल रहमान) पूछा की कि उन्होंने उन्हें थप्पड़ क्यों मारा, इस पर उनका कहना था कि उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह उन्हें “परेशानी” दे रहे थे.

विमान के कोलकाता पहुंचने पर, रहमान को हिरासत में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया गया, लेकिन बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया. मजूमदार भी एयरपोर्ट से चले गए. मजूमदार, जो मुंबई के एक होटल में काम करता है, पहले भी कई बार इस रूट से हवाई उड़ान भर चुका था और उसका परिवार, इस बात से अनजान था कि उनके साथ कुछ हुआ है, उन्हें शुक्रवार को रिसीव करने सिलचर एयरपोर्ट आया हुआ था.

बारपेटा रेलवे स्टेशन पर मिले मजूमदार

उसके पिता अब्दुल मन्नान मजूमदार ने बताया कि वायरल वीडियो देखने के बाद उन्होंने उससे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ था.

इसके बाद मजूमदार को लेकर गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई. फिर जांच से पता चला कि वह शुक्रवार को सिलचर जाने वाली फ्लाइट में चढ़े ही नहीं और शनिवार को कोलकाता एयरपोर्ट से भी नहीं गए थे. फिर पुलिस को सूचना मिली कि मजूमदार बारपेटा रेलवे स्टेशन पर मौजूद है और पुलिस ने उसे वहीं पाया. एक अधिकारी ने कहा कि जब वह हमें मिला तो वह ठीक नहीं दिख रहे थे और अब उसे घर ले जाया जा रहा है.

इंडिगो ने थप्पड़ मारने पर लगाई पाबंदी

इस बीच, इंडिगो ने मजूमदार को थप्पड़ जड़ने वाले हमलावर रहमान के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है. कंपनी ने एयरलाइन द्वारा संचालित किसी भी फ्लाइट में यात्रा करने से प्रतिबंधित कर दिया है. इंडिगो की ओर से जारी बयान में कहा गया, “हमारे कस्टमर्स और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा और भलाई हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. फ्लाइट के दौरान इस तरह के अनियंत्रित व्यवहार को हतोत्साहित करने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप, नियामक प्रावधानों के अनुसार, उस शख्स को इंडिगो की किसी भी फ्लाइट में यात्रा करने से प्रतिबंधित कर दिया गया है.”

Related Articles

Back to top button