‘कांग्रेस और बसपा के पूर्व विधायकों ने पहले फोन पर दी गाली, फिर बुलाकर मेरे पिता को मार डाला…’ बेटे की शिकायत पर केस दर्ज

उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद के कोंच क्षेत्र में एक कर्मचारी की हत्या के मामले ने राजनीतिक माहौल को गर्मा दिया है. पुलिस ने कांग्रेस और बसपा के दो पूर्व विधायकों समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. मृतक के बेटे ने आरोप लगाया है कि साजिश के तहत उनके पिता को बुलाकर उनकी हत्या कर दी गई. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है.
मामला कोंच तहसील के घमूरी गांव का है. यहां के निवासी जितेंद्र कुमार अहिरवार जिनकी उम्र 45 साल थी, का शव संदिग्ध परिस्थितियों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच में लाया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार सवार कुछ लोग शव को अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में छोड़कर फरार हो गए. कुछ देर बाद मृतक के बेटे नितिन कुमार को उनके ही पिता के मोबाइल नंबर से किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर सूचना दी कि तुम्हारे पिताजी अस्पताल में हैं, आकर देख लो. सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जितेंद्र कुमार को मृत घोषित कर दिया.