ब्रेकिंग
हमास से हुआ सीजफायर, फिर क्यों गाजा में अभी भी हमले कर रहा इजराइल? क्रिएटर्स को बड़ी राहत! Reels के दीवानों के लिए आया नया फीचर, अब ये दिक्कत नहीं आएगी सामने वास्तु शास्त्र: भूलकर भी घर की छत पर न रखें ये 5 चीजें, हो सकते हैं कंगाल, तुरंत हटा दें। प्रदूषण से खुद को बचाएं! हवा का जहर न बिगाड़े आपका हाल, डेली रूटीन में शामिल करें ये 5 जरूरी आदतें गाजियाबाद में विकास की रफ्तार तेज! तीन सड़कों का होगा चौड़ीकरण, 40 मार्गों की मरम्मत से सुधरेगी ट्रै... छठ 2025: इन जिलों में बारिश बिगाड़ सकती है पूजा का रंग, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़ का मामला: इंदौर का लिस्टेड बदमाश है अकील, हैरान कर देगा ... जादू-टोना के शक में हैवानियत की हद पार! दो युवकों को रस्सियों से बांधकर पेड़ पर लटकाया और बेरहमी से ... झारखंड में दिल दहलाने वाली वारदात! रात को मेला देख लौट रही 11 साल की बच्ची से गैंगरेप, 4 दरिंदे गिरफ... यमुना में फिसले BJP विधायक रवि नेगी! AAP नेता सौरभ भारद्वाज का तंज- 'मां यमुना बहुत नाराज हैं
दिल्ली/NCR

धौलाकुआं में अब नहीं होगा ट्रैफिक जाम… फर्राटे भरेंगे वाहन, NHAI ने बनाया ये खास प्लान

धौलाकुआं जंक्शन दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाकों में शमिल है. यहां हमेशा भारी ट्रैफिक देखने को मिलता है. बरसात में यहां लोगों के सामने जलभराव की समस्या आ जाती है. हालांकि अब ये नए रूप में दिखाई देगा. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इसे भारी ट्रैफिक जाम से मुक्त करने की योजना बनाई है.

एनएचआई ने यहां सड़कों के चौड़ीकरण का कार्य करने से लेकर, नए स्लिप रोड बनाने तक, कई बड़े प्लान तैयार किए हैं. एनएचआई तीन स्लिप वाली रोड बनाएगा, जिससे धौलाकुंआ के ट्रैफिक को राहत मिलेगी. ये स्लिप रोड एनएच-48 से नरेना की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए होगा. दिल्ली पुलिस से 748 वर्ग मीटर भूमि मांगी गई है.

ये भूमि सुब्रतो पार्क पुलिस पोस्ट के पास है. इस प्रोजेक्ट के तहत पुलिस पोस्ट के सामने वाला हिस्सा भी थोड़ा शिफ्ट किया जाएगा. एनएच-48 के सुब्रतो पार्क एयर फोर्स स्टेशन वाला भाग भी चौड़ा किए जाने का प्लान है. इसके लिए 78 पेड़ काटने होंगे या उनको शिप्ट करने का काम करना होगा. बरसात के समय में धौला कुआं की सड़कें तालाब नजर आती हैं. इससे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

इस वजह से होता जलभराव

एनएचआई ने इस समस्या से लोगों छुटकारा दिलाने के लिए योजना बनाई है. हाल में की गई जांच में एनएच-48 के पास पिलर संख्या 156 के आसपास की नाली का कोई आउटलेट नहीं होने का पता चला. इस वजह से जलभराव होता है. फिर अंडरपास तक बाढ़ के हालात नजर आते हैं. एनएचआई की ओर से फिलहाल यहां अस्थाई पंप लगाए गए हैं. साथ ही नालियों की सफाई भी शुरू कर दी गई है. यही नहीं आउटलेट भी बनाया जा रहा है. पानी को तेजी से निकालने के लिए पीडब्ल्यूडी भी परेड ग्राउंड पर पंप लगाएगा.

क्यों रहता है जाम?

दिल्ली के बीच में मौजूद धौला कुआं पर वर्तमान में जाम लगना आम बात है. ये वो जगह है जहां सड़क एयरपोर्ट से आने वाली सड़क से लिंक होती है. साथ ही पश्चिमी दिल्ली से सेंट्रल दिल्ली, उत्तरी और पूर्वी दिल्ली को जाने वाले लोग भी यहीं से होकर गुजरते हैं. इसके अलावा दिल्ली से राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र जाने वाली गाड़ियां भी यहीं से गुजरती हैं. यही कारण है कि दिल्ली का धौला कुआं हमेशा व्यस्त रहता है.

इसके अलावा दिल्ली यूनिवर्सिटी के कई कॉलेज भी धौला कुआं से सटे हुए हैं. यहां से मेट्रो की दो लाइन भी गुजरती हैं. यही कारण है कि लोगों की संख्या यहां काफी ज्यादा रहती है.

Related Articles

Back to top button