ब्रेकिंग
कोहरे की कैद में मध्य प्रदेश, ऊपर से बर्फीली हवाओं का हमला, शाजापुर में 5 डिग्री से नीचे तापमान धार्मिक यात्रा का दुखद अंत: भोपाल के पास खूनी संघर्ष, ट्रैक्टर से टकराई पिकअप; 5 श्रद्धालुओं ने मौके... सड़क पर शव रख किन्नरों का बवाल: सागर में मर्डर या सुसाइड? जबरन गोमांस खिलाने के आरोपों ने बढ़ाई पुलि... केरल में खेल जगत को लगा सदमा: SAI हॉस्टल में मिली दो महिला खिलाड़ियों की लाश, सुसाइड या साजिश? जांच ... संवैधानिक संकट या सियासी साज़िश? रांची में ED बनाम पुलिस; बाबूलाल मरांडी बोले— 'नहीं सहेंगे बंगाल जै... नोएडा-ग्रेटर नोएडा के 'लापता' वोटर्स पर एक्शन: 1.76 लाख लोगों को नोटिस भेजेगा प्रशासन, पेशी के बाद ह... BMC इलेक्शन 2026: मतदान केंद्र पर फिल्मी सितारों की कतार, सुनील शेट्टी के 'खास मैसेज' ने युवाओं में ... काव्या मारन का मास्टरस्ट्रोक: जिस खिलाड़ी पर लगाया दांव, उसने पहले ही मैच में टीम को बना दिया चैंपिय... ईरान का ट्रंप को खौफनाक अल्टीमेटम: सरकारी टीवी पर जारी किया 'डेथ वारंट', लिखा— इस बार गोली सीधे पार ... RBI का बड़ा मास्टरस्ट्रोक: भारतीय बैंकिंग को मिलेगी नई ऊर्जा, युवाओं के लिए खुलेंगे करियर के हजारों ...
छत्तीसगढ़

नहर में मिली लाश का खुलासा, अवैध संबंध में मर्डर, मां बेटे ने मिलकर की जघन्य हत्या

महासमुंद: थाना अंतर्गत ग्राम बेमचा के नहर में 10 सितंबर को एक व्यक्ति की लाश तैरते हुए मिली थी. पुलिस को सूचना दी गई. जांच में मृतक की पहचान खल्लारी के ग्राम पचेड़ा निवासी पिलेश्वर साहू के रूप में हुई. जिसकी दर्दनाक हत्या कर शव नहर में फेंक दिया गया था.

मां बेटे ने मिलकर की थी हत्या: पूछताछ और जांच के बाद पुलिस ने हत्या के मामले में मां बेटे को गिरफ्तार किया है. पता चला है कि पिलेश्वर साहू पिछले पांच साल से अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़कर बेमचा निवासी देवकी बघेल के साथ संबंध में था. वह देवकी बघेल के घरेलू मामलों में हस्तक्षेपर करने के साथ ही शराब पीकर विवाद करता था. ये बात महिला के तीनों बेटों को पसंद नहीं आती थी. महिला के बेटे सिक्योरिटी गार्ड का काम करते थे. बार बार के विवाद और हस्तक्षेप से परेशान होकर मां बेटे ने पिलेश्वर साहू की हत्या की योजना बनाई और उसकी जघन्य हत्या कर दी.

महासमुंद पुलिस ने आरोपी मां बेटे को किया गिरफ्तार: 9 सितंबर 2025 की रात पिलेश्वर साहू हमेशा की तरह शराब के नशे में धुत होकर देवकी बघेल के घर पहुंचा. जहां देवकी बघेल औऱ उसका एक बेटा सुरेश मौजूद था. तीनों के बीच इतना विवाद हुआ कि मां बेटे ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने सोमवार को आरोपी मां बेटे को गिरफ्तार किया.

अवैध संबंध में हुई जघन्य हत्या: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महासमुंद प्रतिभा पांडे ने पूरे मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया “मृतक खिलेश्वर साहू, अक्सर महिला देवकी बाई के घर आता जाता था. देवकी बाई के तीन बेटे हैं. तीनों सिक्योरिटी गार्ड का काम करते थे. घटना के दिन मृतक और देवकी बाई के बीच विवाद हो रहा था. इस दौरान महिला का बेटा सुरेश भी वहां मौजूद था. तभी सुरेश ने खिलेश्वर साहू के गुप्तांग पर हमला किया. मृतका ने चाकू से गले पर वार किया. मुंह में कपड़ा ठूस कर स्क्रू ड्राइवर से आंख पर वार किया. हत्या के बाद शव को नहर में फेंक दिया.

एएसपी ने बताया कि जघन्य हत्या के इस मामले में आरोपी मां बेटे पर अपराध धारा 103(1), 238 बीएनएस के तहत हत्या और साक्ष्य छिपाने की धाराओं के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की गई. आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.

Related Articles

Back to top button