देश
अजीब मुलाकात: डेयरी में ‘आलिया भट्ट’ से मिलीं प्रियंका गांधी, वीडियो वायरल होने के बाद मांगी माफी

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कल मंगलवार को सोशल मीडिया पर अपने एक पोस्ट के जरिए बताया कि उनकी मुलाकात आलिया भट्ट से हुई, लेकिन ये वो हिंदी सिनेमा वाली आलिया नहीं है, बल्कि उनके ही नाम वाली एक “बेहद प्यारी” गाय से हुई.
वायनाड की सांसद वाड्रा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह केरल के तिरुवंबाडी स्थित एक डेयरी फार्म में गायों के साथ दुलार करती, सहलाती और खाना खिलाती नजर आ रही हैं. उन्होंने X पर अपने एक वीडियो पोस्ट में कहा, “एक बहुत ही प्यारे परिवार की ओर से संचालित डेयरी फार्म में डेयरी किसानों के एक ग्रुप से मुलाकात हुई (और इस दौरान आलिया भट्ट नाम की एक गाय भी मिली! मैं आलिया भट्ट (@aliaa08) से माफी चाहती हूं, लेकिन वाकई में यह बहुत ही प्यारी है).”