ब्रेकिंग
जैसलमेर हादसा: 'मानक ताक पर रखकर बनी थी बस', जांच कमेटी ने माना- इमरजेंसी गेट के सामने लगाई गई थी सी... 'कांतारा चैप्टर 1' ने किया गर्दा! 15 दिन में वर्ल्डवाइड ₹679 करोड़ पार, विक्की कौशल की 'छावा' से महज... वेनेजुएला पर ऑपरेशन से तनाव: दक्षिणी कमान के प्रमुख एडमिरल होल्सी ने कार्यकाल से पहले दिया इस्तीफा, ... शेयर बाजार में धन वर्षा! सिर्फ 3 दिनों में निवेशकों की संपत्ति ₹9 लाख करोड़ बढ़ी, सेंसेक्स और निफ्टी... त्योहारी सीजन में सर्वर हुआ क्रैश: IRCTC डाउन होने से टिकट बुकिंग रुकी, यात्री बोले- घर कैसे जाएंगे? UP पुलिस को मिलेगी क्रिकेटरों जैसी फिटनेस! अब जवानों को पास करना होगा यो-यो टेस्ट, जानिए 20 मीटर की ... दिन में सोना अच्छा या बुरा? आयुर्वेद और आधुनिक विज्ञान क्या कहता है, किन लोगों को नहीं लेनी चाहिए 'द... प्रदूषण का 'खतरा' घर के अंदर भी! बढ़ते AQI से बचने के लिए एक्सपर्ट के 5 आसान उपाय, जानें कैसे रखें ह... शरीयत में बहुविवाह का नियम: क्या एक मुस्लिम पुरुष 4 पत्नियों के होते हुए 5वीं शादी कर सकता है? जानें... गुजरात में बड़ा सियासी फेरबदल! भूपेंद्र पटेल की नई कैबिनेट ने ली शपथ, पूरी हुई 25 मंत्रियों की लिस्ट...
हरियाणा

दिल दहला देने वाला सड़क हादसा: सोनीपत में कांग्रेस नेता के बेटे सहित चार की मौत, तेज रफ्तार कार बनी काल

हरियाणा के सोनीपत में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जिसमें चार युवकों की मौत हो गई. मरने वालों में एक युवक कांग्रेस नेता का बेटा था. हादसा सोनीपत के गोहाना इलाके में हुआ. जहां शनिवार देर रात रोहतक जिला के रहने वाले चार युवक किया कार में सवार होकर जम्मू-कटरा एक्सप्रेस पर से रोहतक स्थित अपने गांव जा रहे थे. तभी रूखी गांव के पास बने एक्सप्रेस पर टोल के पास सड़क बना रहे रोलर से उनकी कार टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल युवकों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां तीनों ने दम तोड़ दिया.

इन युवकों की गई हादसे में जान

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, किया कार में अंकित, लोकेश, दीपाकर, सोमबीर सवार थे, चारों रोहतक जिला के घिलोड़ गांव के रहने वाले थे, चारों युवक किसी काम से जींद आए थे, उसके बाद वे अपने गांव वापस लौट रहे थे. उसी दौरान उनकी कार जम्मू कटरा एक्सप्रेस पर रूखी गांव के पास बने एक्सप्रेस पर टोल के नजदीक सड़क बना रहे रोलर से टकरा गई. कार के रोलर से टकराते ही चीख पुकार मच गई. हादसे में एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि बाकी तीन युवकों ने अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

कांग्रेस नेता के बेटे की भी गई जान

बताया जा रहा है कि कार में सवार सोमबीर नाम का युवक रोहतक जिला के ग्रामीण कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बलवान रंगा का बेटा था. गांव के सरपंच के मुताबिक, गांव के युवक कार में सवार होकर अपने घर आ रहे थे. तभी इनकी कार जम्मू -कटरा एक्सप्रेस वे पर एक रोड रोलर से टकराई. जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई. जबकि तीन की अस्पताल में मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मरने वालों में एक पूर्व सरपंच का बेटा भी है. पुलिस जांच अधिकारी देवेंद्र के मुताबिक, हमें एक किया कार में सवार चार युवकों की दुर्घटना की सूचना मिली थी. उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जहां एक युवक की मौत हो चुकी थी. जबकि तीन युवकों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो है. सभी का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button