हिमाचल प्रदेश सरकार ने गुरुवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार ने एक आईएएस अधिकारी व 49 एचएएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। वहीं छह एचएएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। एसडीएम चंबा आईएएस अधिकारी नवीन तनवर को एसडीएम कांगड़ा तैनात किया गया है। प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव राम सुभग सिंह की ओर से तबादला आदेश जारी किए गए हैं। एचएएस अधिकारियों में एडीएम पूह रहे अश्वनी कुमार को सीएम के गृह जिले मंडी में एडीएम पद पर तैनाती दी गई है। अतिरिक्त निदेशक पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय मेडिकल कॉलेज चंबा विजय कुमार को विशेष सचिव (पीडब्ल्यूडी) तैनात किया गया है। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट मंडी राजीव कुमार-2 को अतिरिक्त निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण शिमला, एसडीओ गगरेट ऊना विनय मोदी को एसडीओ (नागरिक) इंदौरा कांगड़ा, एसडीओ हमीरपुर डॉ. चरनजी लाल को एसडीओ देहरा, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी शिमला दिले राम को अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां, सहायक उपायुक्त कांगड़ा डॉ. मदन कुमार को एसडीओ अंब तैनात किया गया है। महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र सोलन लायक राम वर्मा को प्रबंध निदेशक जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक के साथ मानव भारती यूनिवर्सिटी का प्रशासक भी तैनात किया गया है।
ब्रेकिंग