ब्रेकिंग
अस्पतालों की तरह कार्य करें कोर्ट, हर जरूरतमंद की मदद करें, खजुराहो में बोले CJI सूर्यकांत भोपाल गैस पीड़ितों को मिलेगा अतिरिक्त मुआवजा? हाईकोर्ट में हुई सुनवाई छिंदवाड़ा में खूंखार हुए कुत्ते, बच्चों को बचाने स्कूल शिक्षा विभाग की तरकीब पन्ना टाइगर रिजर्व के फेमस बाघ 243 की हालत में सुधार, सिर में चोट का वीडियो वायरल जज के घर पर हमला व चोरी की घटनाओं पर सरकार ने दिया जवाब, 2016 मामले पर हाईकोर्ट का संज्ञान रसोई के चाकू को बनाया कूची और 24 कैरेट सोने पर उतार दिया...जो बना गजब बना शमी ने 20 गेंदों में पलटा मैच! सबसे ज्यादा विकेट लेकर दिलाई टीम को जीत, गेंदबाजी का जादू देख फैंस हु... सनी देओल का 'बॉर्डर 2' अवतार: 11 दिन बाद होगी सबसे बड़ी घोषणा, 'धुरंधरों' को छोड़िए, एक्शन किंग मचाए... गाजा में इजराइल की रणनीति फेल! हमास विरोधी गुट के नेता यासिर अबू शबाब की हत्या, विकल्प खड़ा करने के ... सरकारी बैंक होगा प्राइवेट! विनिवेश से 64 हजार करोड़ कमाने की तैयारी, सरकार ने शुरू की प्रक्रिया
मनोरंजन

सनी देओल का ‘बॉर्डर 2’ अवतार: 11 दिन बाद होगी सबसे बड़ी घोषणा, ‘धुरंधरों’ को छोड़िए, एक्शन किंग मचाएंगे तहलका

 साल 2025 खत्म होने में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. जहां एक ओर रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है. तो दूसरी ओर दिसंबर खत्म होने के साथ ही दो बड़ी फिल्में भी रिलीज कर दी जाएंगी. पर उन फिल्मों से पहले सनी देओल एंट्री लेने वाले हैं. जी हां, एक्टर की इस साल एक फिल्म रिलीज हो चुकी है, जो थी- जाट. पर अगले साल के लिए पहले ही दो बड़ी फिल्मों का ऐलान कर चुके हैं. साथ ही उनकी रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है. ‘बॉर्डर 2’ को लेकर तगड़ा माहौल बना हुआ है. अब तक फिल्म से दो एक्टर्स के लुक रिवील किए जा चुके हैं. अब एक और सॉलिड अपडेट फिल्म को लेकर सामने आ चुका है.

सनी देओल की फिल्म को लेकर हाल ही में अपडेट सामने आया था कि कुछ सीन्स का काम दोबारा किया जाएगा. जबकि दूसरी ओर अहान शेट्टी ने भी अपने हिस्से का शूट निपटा लिया है. अब क्योंकि पिक्चर 23 जनवरी को ही रिलीज हो रही है. तो उससे पहले ही माहौल बनाना शुरू करना होगा. इसी बीच एक न्यूज वेबसाइट पर रिपोर्ट छपी, जिससे पता लगा कि दिसंबर के सबसे बड़े ऐलान के लिए तैयार हो जाइए. क्योंकि सनी देओल की BORDER 2 की पहली ऑफिशियल झलक लोगों को देखने को मिलने वाली है. इस तारीख को फिल्म का टीजर आ रहा है.

सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ का टीजर कब आएगा?

सनी देओल की फिल्म BORDER 2 का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. क्योंकि सालों बाद एक बार फिर पाजी उसी अंदाज में दिखेंगे. बस फर्क इतना है कि इस बार पूरी टीम नई है, जिन्हें सनी देओल लीड करते दिखे. साथ ही वॉर ड्रामा बॉर्डर 2 को लेकर खबर आई कि, फिल्म का टीजर 16 दिसंबर को रिलीज कर दिया जाएगा. जी हां, साल खत्म होने से पहले एक और सरप्राइज लोगों को मिलने वाला है. हालांकि, टीजर के लिए भी यह एकदम सही वक्त है. क्योंकि 16 दिसंबर को भारत में विजय दिवस मनाया जाता है. इस खास दिन पर टीजर रिलीज करना फिल्म के लिए अच्छा कदम माना जा रहा है. जो न सिर्फ बहादुर सैनिकों के सम्मान के लिए मेकर्स का सम्मान है, पर फिल्म के लिए अपनाई तगड़ी स्ट्रेटजी भी है.फैन्स को फिल्म के टीजर से काफी उम्मीद है. कहा जा रहा है कि इस बार स्केल, एक्शन और इमोशनल गहराई का तगड़ा मेल देखने को मिलने वाला है. एक्टर का देशभक्ति वाले रोल से एक खास कनेक्शन है, उनकी गदर के बाद गदर 2 को भी शानदार रिस्पॉन्स मिला था. अब ऐसा कहा जा रहा है कि कुछ वैसा ही बॉर्डर 2 के लिए देखने को मिलेगा. फिल्म में सनी देओल के साथ दिलजीत दोसांझ, वरण धवन और अहान शेट्टी होंगे. वहीं देखने वाली बात होगी कि क्या बॉर्डर 2 का टीजर इस साल आई बड़ी फिल्मों के टीजर और ट्रेलर का रिकॉर्ड तोड़ पाता है या नहीं.

Related Articles

Back to top button