पटना में ‘सिरफिरा आशिक’ हुआ बेखौफ! घर लौट रही महिला से सरेआम छेड़छाड़, मां और बेटी दोनों थीं मौजूद, पुलिस ने कब किया गिरफ्तार?

बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने शादीशुदा महिला से छेड़छाड़ और उसके पति पर रॉड से हमले की कोशिश वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, आरोपी ने इस घटना को 12 दिसंबर को अंजाम दिया था. इसके बाद वह महिला के पति पर जानलेवा हमला की कोशिश कर फरार हो गया था. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने एकतरफा प्यार की कहानी सुनाई है.
पटना के गर्दनीबाग इलाके की रहने वाली पीड़िता शुक्रवार को दोपहर करीब 12:30 बजे बेटी को स्कूल से लेकर घर लौट रही थी. इस दौरान 22 साल के आरोपी सोनू कुमार ने पहले तो उसका पीछा किया और फिर कुछ दूर जाकर उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी. इस दौरान महिला मनचले का विरोध करते हुए भाकर घर आ गई. इसके कुछ देर बाद जब महिला अपने पति के साथ बाजार के लिए निकली तो आरोपी ने लोहे की राॅड से उसके पति के ऊपर लोहे की रॉड से हमला कर दिया.
पति-पत्नी ने भागकर बचाई जान
इस दौरान उन लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई. वह तुरंत थाने पहुंच गए. पति-पत्नी ने छेड़खानी, जानलेवा हमला और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई थी. सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी सोनू को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में सोनू ने हैरान करने वाली बात बताई है. सोनू ने दावा किया कि वह बचपन से ही महिला से प्यार करता है, जिसे पीड़ित ने सिरे से खारिज कर दिया है.
सुरक्षा की लगाई गुहार
घटना के बाद ही पीड़ित महिला और उसके पति दहशत में हैं. उनकी बच्ची ने स्कूल जाना भी बंद कर दिया है. पति ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. आरोपी सोनू की मां ने बताया कि सोनू की सगाई हो गई है. कुछ दिनों में उसकी शादी होनी है. खाने-पीने के चक्कर में उसने अपराध किया है.






