ब्रेकिंग
मनरेगा पर चला दिया सरकारी बुलडोजर, सोनिया गांधी का केंद्र पर तीखा प्रहार; बोलीं- "गरीबों के हक के लि... G Ram G का भी भरोसा नहीं, ये कभी भी हो सकता है बंद!" DMK ने केंद्र की डिजिटल नीतियों पर साधा निशाना;... बिना परमिशन नहीं मनेगा जश्न! नोएडा में क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टी पर प्रशासन की सख्ती; गाइडलाइन जारी... ब्रिटेन भागे 'खोसला' पर शिकंजा! गोवा पुलिस ने शुरू की 'ब्लू कॉर्नर नोटिस' की प्रक्रिया; नाइटक्लब कां... विधायक जी का 'पावर गेम'! महाराष्ट्र में BJP MLA ने बीच सड़क ऑटो ड्राइवर को जड़ा थप्पड़; वीडियो वायरल... विदेशी धरती से देश के खिलाफ साजिश!" राहुल गांधी के बयानों पर भड़की भाजपा; पूछा- "विदेश जाकर किससे मि... सावधान! बेंगलुरु में राशन कार्डों पर चली कैंची; 1 लाख से अधिक कार्ड कैंसिल, जानें क्या हैं अपात्र हो... लालू प्रसाद यादव की बाईं आंख की सर्जरी! दिल्ली के एम्स में भर्ती हुए आरजेडी सुप्रीमो; साथ मौजूद रहीं... रांची रेलवे स्टेशन पर वर्दी दागदार! सेना के जवान ने ट्रेन में युवती के साथ की दरिंदगी; पुलिस ने घेरा... इटावा में शौचालय के सेप्टिक टैंक में गिरा सफाईकर्मी का 3 साल का बच्चा, दर्दनाक मौत; सदमे में परिवार
झारखण्ड

पत्नी कल्पना सोरेन के साथ सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे आर्च बिशप हाउस, केक काटकर दी क्रिसमस की बधाई

रांचीः क्रिसमस जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे इसकी रौनक बढ़ने लगी है. बाजार सज चुका है और गिरजाघर में क्रिसमस सेलेब्रेशन की तैयारी को अंतिम रुप दिया जा रहा है.

इन सबके बीच शुक्रवार शाम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी विधायक कल्पना सोरेन के साथ रांची के कामिल बुल्के रोड स्थित आर्च विशप हाउस पहुंचे. क्रिसमस को लेकर रंग बिरंगी रोशनी से सजा आर्च विशप हाउस में मुख्यमंत्री ने केक काटकर क्रिसमस की बधाई दी और आर्च विशप को बालक प्रभु यीशु भेंट किया.

इस अवसर पर उन्होंने बालक यीशु का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और केक काटकर प्रभु यीशु के आगमन की खुशियों को सेलिब्रेट किया. इससे पूर्व आर्च बिशप विंसेंट आइंद ने मुख्यमंत्री को उनके आगमन पर स्वागत किया. इस दौरान मुख्यमंत्री एवं आर्च बिशप ने एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई और शुभकामनाएं दी. खुशी के इस मौके पर बिशप हाउस, मनरेसा हाउस, सद्भावना, सेंट जेवियर्स कॉलेज और अल्बर्ट कॉलेज के फादर गण मौजूद रहे.

लोयला ग्राउंड में मना आगमन उत्सव, सीएम ने किया संबोधित

प्रभु यीशु के आगमन को लेकर शुक्रवार शाम लोयला ग्राउंड में आयोजित आगमन उत्सव में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, विधायक कल्पना सोरेन, पूर्व मंत्री बंधु तिर्की आदि मौजूद रहे. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने लोगों को क्रिसमस की बधाई देते हुए कहा कि बाजारों में चहल पहल है और हर जगह खुशियों का माहौल है. इसमें हमलोग भी शामिल हुए हैं और आर्च विशप हाउस में आकर क्रिसमस की बधाई दी. मैं सभी को क्रिसमस की बधाई देता हूं और कामना करता हूं कि आप इसी तरह हंसते रहें खिलखिलाते रहें.

लोयला ग्राउंड में पल्ली खेल समिति की ओर से आयोजित चार दिवसीय क्रिसमस मिलन महोत्सव- 2025 के समापन समारोह का आयोजन किया गया है. जिसे संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभु यीशु के अवतरण को लेकर राजधानी रांची में आकर्षक विद्युत सज्जा आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. चारों तरफ रौनक ही रौनक है. शहर के अलग-अलग हिस्सों में क्रिसमस गैदरिंग लगातार आयोजित हो रहा है, जहां गीत-संगीत, नृत्य और कैरोल के माध्यम से सभी अपनी खुशियों को एक-दूसरे के साथ मिलकर मना रहे हैं.

इसी कड़ी में लोयोला ग्राउंड में क्रिसमस मिलन महोत्सव का भव्य आयोजन पिछले चार दिनों से हो रहा है. यह समारोह अपनी पहचान के साथ और आगे बढ़े. इसकी गूंज बहुत दूर तक सुनाई दे, यीशु से प्रार्थना करते हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी कोशिश हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाना है लेकिन, यह सिर्फ सरकार के स्तर पर संभव नहीं है आप सभी के सहयोग औऱ साथ मिलने से ही हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाया जा सकता है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब बिना किसी द्वेष-भाव के एक-दूसरे का हाथ पकड़ कर आगे बढ़ते हैं तो एक सुंदर वातावरण बनता है, जहां हर किसी के लिए मान-सम्मान की भावना पैदा होती है. मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि सद्भाव, शांति, एकता, प्रेम औऱ सेवा भावना को अपने मे आत्मसात कर एक बेहतर समाज बनाएंगे.आगमन उत्सव को मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, पूर्व मंत्री बंधु तिर्की और आर्च विशप विंसेंट आइंद ने संबोधित करते हुए प्रभु यीशु के आगमन पर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं दी.

Related Articles

Back to top button