NCR वालों ने ली राहत की सांस: AQI में सुधार के बाद CAQM का बड़ा फैसला, निर्माण कार्यों और भारी वाहनों पर से हटी रोक

कई दिनों के इंतजार के बाद आखिरकार दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण में हल्की गिरावट देखने को मिली है. जिसकी वजह से वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्ली में ग्रैप-4 की पाबंदियों को हटा दिया है. ग्रैप-4 के तहत दिल्ली एनसीआर में कड़े प्रतिबंध लगाए गए थे जिन्हें तत्काल प्रभाव से हटा लिया गया है. हालांकि सीएक्यूएम की ओर से साफ किया गया है कि ग्रैप के स्टेज-1, 2 और 3 की पाबंदियां अभी भी पूरे क्षेत्र में जारी रहेंगी. जिन्हें पहले से ज्यादा सख्ती के साथ लागू किया जाएगा.
दिल्ली एनसीआर में ग्रैप-4 की पाबंदियां 13 दिसंबर को लागू की गईं थीं. जिसके बाद से इसका लगातार सख्ती से पालन किया जा रहा था. इस दौरान वायु प्रदूषण का स्तर भी गंभीर स्थिति में पहुंच गया था. हालांकि पिछले कुछ दिनों से वायु प्रदूषण में हल्का सुधार देखा जा रहा है जिसकी वजह से ग्रैप-4 की पाबंदियां हटाई गईं हैं. हालांकि अभी भी मौसम में प्रदूषण का स्तर ‘खराब’ श्रेणी में बना हुआ है.






