ब्रेकिंग
RSS के 100 साल पूरे, संगठन में बड़े बदलाव की तैयारी; क्या-क्या बदलेगा? तेजाब हमले के बाद 16 साल की लड़ाई, आखिर क्यों बरी हो गए शाहीन के आरोपी? क्रिस्मस के दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, नहीं होगा सोना-चांदी का कारोबार, ये रही 2026 की हॉलिडे लिस्ट वरदान नहीं, मुसीबत भी बन सकता है AI! इन सलाहों से रखें दूरी कम बजट में क्रिसमस सेलिब्रेशन, इन यूनिक तरीकों से बच्चे होंगे खुश उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर… जानें कैसा रहेगा आज तीनों पहाड़ी राज्यों का मौसम इंद्रेश उपाध्याय ने खत्म किया विवाद: यादव समाज की नाराजगी के बाद जारी किया माफीनामा, सफाई में दी अपन... कर्नाटक में 'मौत का सफर': ट्रक से टकराते ही आग का गोला बनी स्लीपर बस, 9 यात्री जिंदा जले पीएम मोदी का क्रिसमस संदेश: पवित्र प्रार्थना सभा में शिरकत की, ईसाई समुदाय को दीं प्रभु यीशु के जन्म... अब सिर्फ चेहरा नहीं, रणनीतिकार भी": नए साल में कांग्रेस का पावर बैलेंस बदलेगा, प्रियंका गांधी के पास...
देश

कर्नाटक में ‘मौत का सफर’: ट्रक से टकराते ही आग का गोला बनी स्लीपर बस, 9 यात्री जिंदा जले

कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले से भीषण सड़क हादसा सामने आया है, जहां बस में आग लगने से 9 यात्रियों को जिंदा जलकर मौत हो गई. वहीं, कई यात्री बुरी तरह से झुलस गए. सभी घायलों को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल, एक ट्रक और प्राइवेट स्लीपर बस में इतनी जोरदार टक्कर हुई कि देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई और इस दौरान उसमें मौजूद 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.

चित्रदुर्ग जिले के नेशनल हाईवे-48 पर गोरलाथु क्रॉस के पास पर बुधवार देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने डिवाइडर पार कर सामने से आ रही स्लीपर बस को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही बस में सड़क के बीचों बीच आग लग गई. यात्री जब तक कुछ समझ पाते तब तक बस धू-धू कर जलाने लगी. बताया जा रहा है कि ट्रक हीरियूर से बेंगलुरु और बस बेंगलुरु से गोकर्ण जा रही थी.

9 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत

हादसे में बस में सवार 9 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई. बाकी कई घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का मुआयना किया है. हीरियूर ग्रामीण थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है. बस में 15 महिलाएं और 14 पुरुष यात्रा कर रहे थे.

बस में सवार थे 29 यात्री

बताया जाता है कि बस की कुल 32 सीटों पर 29 यात्री सवार थे. हादसे के दौरान बस चालक, कंडक्टर और कुछ यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई. सड़क हादसे में ट्रक चालाक कुलदीप की भी मौत हो गई है. बेंगलुरु के रहने वाले गगन श्री- रश्मि और गोकर्ण के रहने वाले रक्षिता बस में ही यात्रा कर रहे थे. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद नेशनल हाईवे-48 पर 30 किलोमीटर का जाम लग गया था.

हाईवे पर था अफरा-तफरी माहौल

हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी जैसा माहौल बन गया था. कुछ लोगों ने बस में लगी आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं रहे. इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस और फायर बिग्रेड की टीमें मौके पर पहुंच गई, जिन्होंने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. साथ ही घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया, जहां कुछ की हालत बहुत सीरियस बनी हुई है.

जानकारी देते हुए ईस्ट जोन के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (IGP) रविकांत गौड़ा ने बताया कि 32 यात्रियों वाली बस गोकर्ण जा रही थी. ट्रक से टक्कर के बाद बस में आग लग गई और कुल 9 लोगों की मौत हो गई. इनमें से ज्यादातर लोगों की गाड़ी के अंदर ही जलकर मौत हुई है. ट्रक रोड डिवाइडर पार करके सामने से आ रही बस से टकरा गया था. बस ड्राइवर और क्लीनर बच गए, जबकि ट्रक ड्राइवर और उसका क्लीनर मरने वालों में शामिल हैं.

घायल यात्रियों को तुमकुरु जिले के शिरा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान 45 स्कूली बच्चों से भरी एक बस पीछे से आ रही थी, जो कि हादसे से बाल-बाल बच गई.

Related Articles

Back to top button