Gwalior Crime: ग्वालियर में ‘लुटेरी दुल्हन’ गैंग का भंडाफोड़, शादी के नाम पर ठगने वाली दुल्हन समेत 7 गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक शातिर लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश किया है. मुख्य आरोपी दुल्हन सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इतना ही इनके तीन अन्य साथियों को भी पुलिस ने राजस्थान के धौलपुर शहर से गिरफ्तार किया है, जो कि कई दिनों से फरार चल रहे थे. पुलिस की पूछताछ में इस गैंग ने कई हैरान करने वाले खुलासे किए हैं.
शादी के लिए थे 2 लाख रुपए
वीडियो में दिख रहा था कि बाइक सवार बदमाश एक महिला को जबरन कार में बैठाकर ले गए. घटना की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम जांच में जुट गई. जांच धीरे-धीरे आगे बढ़ी तो मामला परत-दर-परत खुलता चला गया. जांच में सामने आया कि यह कोई असली अपहरण नहीं, बल्कि प्री प्लान ड्रामा था. आरोपियों ने एक मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति से शादी करने के लिए 2 लाख रुपए लिए थे.
शादी के कुछ ही दिनों बात इन्होंने पैसे और जेवरात लेकर भागने का प्लान बनाया. प्लान के तहत, लुटेरी दुल्हन ने दाल बाजार इलाके में कार में तोड़फोड़ और मारपीट कर खुद के अपहरण का ड्रामा किया, ताकि वह आराम से ज्वैलरी और कैश लेकर फरार हो जाए. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने कुछ ही घंटों में लुटेरी दुल्हन सहित उसकी गैंग के चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने इनके पास से 90 हजार रुपए कैश भी बरामद किया है. इस गैंग के फरार चल 3 अन्य सदस्यों को धौलपुर से गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ शुरू कर रही है, ताकि अब तक सभी मामलों का खुलासा हो सके.






