STF का बड़ा एक्शन: युवाओं को हथियार बांटने वाले गैंग पर शिकंजा, खालिस्तानी युवक को प्रोडक्शन वारंट पर लाई टीम

सोनीपत: हरियाणा के युवाओं को बड़ी वारदातों में शामिल करने के लिए विदेशी हथियार उपलब्ध करवाए जाते हैं और उन्हीं के साथ एके 47 जैसे हथियार भी उन्हीं का हिस्सा हैं। इसके खिलाफ सोनीपत एसटीएफ लगातार कार्रवाई कर रही है और शिकंजा कस रही है।
साल 2020 में गांव जुआं के रहने वाले सागर से एके 47 बरामदगी करने वाले खालिस्तानी युवक अमनदीप को सोनीपत प्रोडक्शन वारंट पर लेकर एसटीएफ यूनिट सोनीपत आई है। अमनदीप ने ही सागर को एके 47 उपलब्ध करवाई थी और अन्य हथियार दिए थे। सोनीपत एसटीएफ यूनिट ने अमनदीप को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। अमनदीप द्वारा हथियार उपलब्ध करवाने वाले बदमाशों पर छापेमारी सोनीपत यूनिट लगातार कर रही है।एसटीएफ सोनीपत को अमनदीप से पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है।
वहीं इस मामले में जांच कर रहे जांच अधिकारी सी हरिप्रकाश ने बताया कि अमनदीप नाम के शख्स को प्रोडक्शन वांट पर लेकर आए हैं। जिसने सागर नाम के शख्स को 2022 में एक-47 उपलब्ध कराई थी। इसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं अभी तक पूछताछ में से दो अन्य आरोपियों के नाम भी लिए हैं।






