सुप्रीम कोर्ट ने सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट (Supertech Emerald Court) सोसायटी सेक्टर-93 में अवैध टि्वन टावर (Twin Tower) ढहाये जाने की समयाअवधि बढ़ा दी है। सुपरटेक और डिमोलिशन एजेंसी एडिफिस इंजीनियरिंग की अपील को मंजूरी देते हुए विध्वंस की सीमा को 28 अगस्त 2022 तक बढ़ा दिया है। इसके साथ ही टि्वन टावर के आस-पास की सोसायटी में रहने वाले हजारों परिवारों का कहना है कि समय तीन महीने और बढ़ने से उनकी परेशानियां भी बढ़ जाएंगी।नोएडा में सुपरटेक ट्विन टावर को गिराने की समयसीमा को सुप्रीम कोर्ट ने बढ़ा दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने विध्वंस की समयसीमा 28 अगस्त तक बढ़ा दी है। सुपरटेक और डिमोलिशन एजेंसी एडिफिस इंजिनियरिंग ने सुप्रीम कोर्ट से विध्वंस की डेट तीन महीने आगे बढ़ाने की मांग की थी। समयसीमा को 22 मई के बाद 3 महीने और बढ़ाने की मांग पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई प्रस्तावित थी।
ब्रेकिंग