ब्रेकिंग
डोनाल्ड ट्रंप में चाचा चौधरी जैसे गुण… मनोज झा ने कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति को सदी का सबसे बड़ा झूठा क... कहां से लाते हैं ऐसे लेखक… जब सिंदूर ही उजड़ गया फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों? संसद में जया बच्चन ... मेले से लड़कियों की किडनैपिंग का था प्लान, उठाने आए तो बच्चियों ने कर दिया हमला… ऐसे बचाई खुद की जान बाराबंकी: हाइवे किनारे मिला महिला पुलिसकर्मी का शव, चेहरे पर डाला हुआ था तेजाब… जांच में जुटी पुलिस ‘कोई छिपा हुआ कक्ष नहीं’… जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार पर ASI का बयान, बताया- जीर्णोद्धार में क्या-क्... घर में घुसा बदमाश, युवती पर छिड़का पेट्रोल और… रांची में मचा हड़कंप फार्मासिस्ट बोला- मुझसे शादी करोगी? नर्स भी मान गई, दोनों के बीच बने संबंध… फिर लव स्टोरी का हुआ दर्... कैसा होगा UP का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन? यात्रियों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मनसा देवी भगदड़ में घायल महिला की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम; मरने वालों की संख्या बढ़ी वीकेंड पर दिल्ली में होगी भयंकर बारिश, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?
देश

त्राल एनकाउंटर में मारा गया आतंकी शब्बीर अहमद मलिक, जाकिर मूसा के आतंकी समूह से जुड़े थे तार

त्राल। जम्मू कश्मीर के त्राल इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई., इसमें एक आतंकी मार गिराया गया था। आतंकी मुठभेड़ के बाद जम्मू कश्मीर पुलिस ने मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादी की पहचान कर ली है। त्राल एनकाउंटर में मारे गए आतंकवादी की पहचान शब्बीर अहमद मलिक के रूप में हुई है। आतंकी शब्बीर अहमद मलिक त्राल के नागबाल का रहने वाला था।पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, वह शुरू में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़ा था और बाद में वह जाकिर मूसा के आतंकी संगठन में शामिल हो गया था। शब्बीर अहमद मलिक अंसार गजवात उल हिंद (एजीएच) से जुड़ा था।

ANI

@ANI

Jammu & Kashmir Police on Tral encounter: The killed terrorist has been identified as Shabir Ahmad Malik from Nagbal Tral. As per the police records, he was initially affiliated with proscribed terror outfit Lashkar-e-Taiba (LeT) and later on, he was part of Zakir Musa group.

View image on Twitter
17 people are talking about this

जम्मू और कश्मीर पुलिस के मुताबिक, एक विश्वसनीय इनपुट पर अवंतीपोरा में त्राल के वन क्षेत्र ब्रानपथरी में पुलिस और सुरक्षाबलों द्वारा संयुक्त रूप से एक कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था। सर्च ऑपरेशन के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सर्च टीम पर गोलीबारी की। इसके बाद सेना के जवानों ने जवाबी फायरिंग की।विशेष अभियान समूह त्राल के साथ 42 राष्ट्रीय राइफल्स के सैनिकों ने कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया है।जिस दौरान आज सुबह आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई। फिलहाल आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच फायरिंग चल रही है।

पुलवामा जिले के त्राल में आतंकवादियों के एक समूह की मौजूदगी की सूचना के बाद ये तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ‘उनके चारों ओर घेराबंदी के बाद छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चला दीं।

बता दें, रविवार को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने एकबार फिर आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया था। जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें सुरक्षाबलों ने 4 आतंकवादियों को ढेर कर दिया था। दक्षिण कश्मीर के दारमदोरा कीगम इलाके में हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए उनकी घेराबंदी की। सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने इस दौरान आतंकवादियों के ठिकाने को उड़ा दिया।एनकाउंटर के दौरान दो आतंकियों के मारे जाने की सूचना आ रही थी। हालांकि, बाद में सुरक्षाबलों के सर्च ऑपरेशन के दौरान दो और आतंकियों के शव बरामद किए गए। इसके साथ ही मुठभेड़ वाले इलाके से भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार बरामद किए गए।

सेना के एक अधिकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने शोपियां के दारमदोरा इलाके में आतंकियों को घेरा और तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा कि जब सेना तलाशी ले रही थी, तब छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button