देश
हरियाणा में बेखौफ हत्यारे, दिन दहाड़े कांग्रेस प्रवक्ता पर बरसाई गोलियां

लगता है लोगों को कानून का ड़र अब नहीं रह गया है। लगातार हो रही हत्याओं को देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि जुर्म करने वाले अब बेखौफ हो गए हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है हरियाणा के फरीदाबाद का जहां कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई है। सेक्टर-9 में हमलावरों ने विकास चौधरी को 8 से 10 गोलियां मारी। विकास को सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
दिनदाहड़े हुई इस हत्या के बाद फरीदाबाद पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, विकास चौधरी पर दो हमलावरों ने फायरिंग की है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही हमलावरों की तलाश में जुट गई है। जल्द ही पुलिस हत्यारों पर पकड़ लेगी। हरियाणा से ऐसा मामला सामने आना वहां की कानून व्यवस्था पर स्वाल खड़े कर रहा है।