ब्रेकिंग
ईरान संकट: युद्ध की आशंका के बीच भारतीयों की निकासी की तैयारी, जानें क्या है सरकार का मास्टर प्लान जयपुर में गूंजी भारतीय सेना की हुंकार: आर्मी डे परेड में 'ऑपरेशन सिंदूर' के पराक्रम से थर्राया दुश्म... वोटर लिस्ट से नाम हटाने पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: कहा- 'हटाए गए नाम सार्वजनिक करें और आपत्ति दर्ज करने ... दिल्ली vs गुरुग्राम vs नोएडा: किसके बैंक खाते हैं ज्यादा भारी? RBI की रिपोर्ट ने साफ की तस्वीर खगड़िया में खूनी इश्क: साढू के साथ मिलकर पत्नी ने रची साजिश, ससुराल आए पति की गोली मारकर हत्या दिल्ली ऑटो फेस्टिवल को राहत: हाईकोर्ट ने प्रदूषण की दलील नकारी, सुनवाई से इनकार की जानें बड़ी वजह वीजा स्कैम केस: दिल्ली HC में आज क्यों नहीं हो सकी सुनवाई? कार्ति चिदंबरम की याचिका पर अब सबकी नजर सावधान! गुजरात में मौत का जाल बुन रहा मांझा: 48 घंटे में 6 ने गंवाई जान, 800 से ज्यादा पहुंचे इमरजें... "महाराष्ट्र का 'महाराज' कौन? एग्जिट पोल के नतीजों ने चौंकाया, बहुमत के करीब पहुंची BJP श्री अकाल तख्त साहिब में पेशी के बाद सामने आई CM भगवंत मान की पहली तस्वीर
मनोरंजन

Bigg Boss 14: राहुल ने सलमान खान से पूछा- दिशा का जवाब आया क्या? तो भाईजान ने ऐसे लिए मजे

नई दिल्ली। बिग बॉस के घर में रोमांस के साथ रोमांच का तड़का भी देखने को मिल रहा है। लेकिन, जब वीकेंड का वार पर सलमान खान आते हैं तो बिग बॉस का अलग ही रंग देखने को मिलता है। जब सलमान आते हैं तो कंटेस्टेंट की क्लास लगाने के साथ ही काफी मस्ती मजाक भी करते हैं। हाल ही में राहुल वैद्य ने नेशनल टीवी पर अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार को प्रपोज कर सभी को चौंका दिया था। अब राहुल दिशा के जवाब का इंतजार कर रहे हैं और इसी बीच, सलमान खान वीकेंड का वार के दौरान काफी राहुल के साथ मजाक करते नज़र आए।

दरअसल, प्यार का दर्द है एक्ट्रेस को प्रपोज करने के बाद अभी तक राहुल वैद्य को प्यार के इजहार का जवाब नहीं मिला। ऐसे में राहुल सलमान खान से पूछते हैं कि वो उन्हें दिशा के जवाब के बारे में बता दें। इसके बाद सलमान राहुल से मजाक करते हुए कहते हैं कि अभी जवाब कैसे मिलेगा, क्योंकि दिशा अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ थाइलैंड में हैं। इस पर राहुल सलमान खान को कहते हैं कि वो ऐसा ना बोले और उसके बाद हंसने लग जाते हैं। इसके बाद अन्य कंटेस्टेंट भी हंसने लग जाते हैं

इसके बाद भी राहुल वैद्य दिशा के मैसेज के बारे में पूछते हैं तो सलमान खान बता देते हैं कि अभी तक दिशा की ओर से कोई भी मैसेज नहीं मिला है। वहीं, घर के बाहर दिशा और राहुल के म्युचुअल दोस्त ने बताया है कि ये बहुत शॉकिंग था न सिर्फ मेरे लिए बल्कि हमारे पूरे ग्रुप के लिए, कोई भी इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहा था। मतलब उसने सीधा शादी के लिए प्रपोज़ कर दिया न डेटिंग ना कुछ और। दोस्त ने दिशा के बारे में बताया है कि राहुल के प्रपोज़ल के बाद दिशा को बहुत ज्यादा खुश है और शॉक्ड भी है। हमारे लड़के ने मौके पर चौका मार दिया है। हालांकि दिशा हां बोलेगी या नहीं इसका जवाब वो ही दे पाएगी, लेकिन जितना मैं उसे जानती हूं वो बहुत खुश है।’

बता दें कि राहुल ने दिशा के जन्मदिन यानी 11 नवंबर को उन्हें नेशनल टीवी पर प्रपोज किया था। उन्होंने ‘Will You marry me’ लिखी टीशर्ट पहने हुए अपने प्यार का इजहार किया था, जिसके बाद कंटेस्टेंट के साथ फैंस भी काफी खुश हुए थे।

Related Articles

Back to top button