अहमदाबाद में एक जुलाई को रथ यात्रा निकाली जाएगी। ऐसे में पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। आतंकवाद निरोधी दस्ता भी इस साल रथ यात्रा का हिस्सा होगा। 145वीं रथ यात्रा के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए ड्रोन की तैनाती के साथ ही बॉडी वॉर्न कैमरा वाले पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की जाएगी।शहर के पुलिस आयुक्त संजय श्रीवास्तव ने कहा कि रास्ते में 238 सीसीटीवी कैमरों के अलावा, बॉडी वॉर्न कैमरों के साथ 2,500 पुलिसकर्मियों पर रथ यात्रा की जिम्मेदारी होगी। उन्होंने कहा कि पुलिस 238 सीसीटीवी कैमरों की फीड पर लगातार नजर रखेगी। कमिश्नर ने कहा कि पिछले दो महीने से पुलिस ड्रोन के जरिए संवेदनशील इलाकों पर नजर रख रही है।रथ यात्रा पर हेलीकॉप्टरों के जरिए कमांडो भी कड़ी निगरानी रहेगी, जो यात्रा के रूट पर लगातार आसमान से पेट्रोलिंग करेंगे।
ब्रेकिंग