Realme Watch 3 को लॉन्च कर दिया है। स्मार्टवॉच के अलावा Realme Buds Air 3 Neo TWS और Buds Wireless 2S की भी एंट्री हुई है। कीमत की बात करें तो रियलमी वॉच 3 3,499 रुपये के प्राइस टैग के साथ आती है। लॉन्च ऑफर के तहत इस वॉच को आप 2,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसकी सेल 3 अगस्त से फ्लिपकार्ट और रियलमी के ऑनलाइन स्टोर पर शुरू होगी।
रियलमी बड्स एयर 3 नियो की कीमत 1999 रुपये है, लेकिन इंट्रोडक्टरी ऑफर के साथ इसे आप 1699 रुपये में खरीद सकते हैं। जहां तक बात बड्स वायरलेस 2S की है, तो कंपनी ने इसकी कीमत 1499 रुपये रखी है। इसे भी आप लॉन्च ऑफर के साथ खरीद सकते हैं। ऑफर के साथ यह 1299 रुपये में आपका हो जाएगा। बड्स एयर नियो 3 की सेल 27 जुलाई से फ्लिपकार्ट और रियलमी के ऑनलाइन स्टोर पर शुरू होगी। जबकि बड्स वायरलेस 2S को आप आज से ही कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा फ्लिपकार्ट और अमेजन से खरीद सकते हैं।