मध्यप्रदेश में तीन दिन यानी,मंगलवार से फिर झमाझम बारिश के आसार हैं। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो नए सिस्टम के एक्टिव होने से सभी जिले फिर से भीग जाएंगे। इससे पहले ग्वालियर-जबलपुर, बुंदेलखंड और बघेलखंड में बारिश जारी रहेगी। रविवार को रीवा-शहडोल संभाग में तेज बारिश होने के आसार हैं, जबकि इंदौर, भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर और सागर में बौछारें गिरेंगी। जुलाई के आखिरीू पखवाड़े में प्रदेशभर में हुई तेज बारिश से नदी-नाले उफान पर रहे। इससे कई जिलों में बाढ़ के हालात बने और सामान्य जनजीवन पर असर पड़ा। एक बार फिर तेज बारिश होने की संभावना है। अभी ट्रफ लाइन ग्वालियर की तरफ होने से ग्वालियर, चंबल, बुंदेलखंड और बघेलखंड में अच्छी बारिश हो रही है। महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ से लगे इलाकों में भी बारिश हो रही है।शनिवार रात में भोपाल के कई इलाकों में रिमझिम बारिश हुई। रविवार को भी हल्की बारिश हो सकती है। इंदौर में भी मौसम सुहाना रहेगा। दमोह, जबलपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, मंडला, खरगोन, धार, नर्मदापुरम और उज्जैन में पिछले 24 घंटे में तेज और रिमझिम बारिश की संभावना है।
ब्रेकिंग