ब्रेकिंग
RSS के 100 साल पूरे, संगठन में बड़े बदलाव की तैयारी; क्या-क्या बदलेगा? तेजाब हमले के बाद 16 साल की लड़ाई, आखिर क्यों बरी हो गए शाहीन के आरोपी? क्रिस्मस के दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, नहीं होगा सोना-चांदी का कारोबार, ये रही 2026 की हॉलिडे लिस्ट वरदान नहीं, मुसीबत भी बन सकता है AI! इन सलाहों से रखें दूरी कम बजट में क्रिसमस सेलिब्रेशन, इन यूनिक तरीकों से बच्चे होंगे खुश उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर… जानें कैसा रहेगा आज तीनों पहाड़ी राज्यों का मौसम इंद्रेश उपाध्याय ने खत्म किया विवाद: यादव समाज की नाराजगी के बाद जारी किया माफीनामा, सफाई में दी अपन... कर्नाटक में 'मौत का सफर': ट्रक से टकराते ही आग का गोला बनी स्लीपर बस, 9 यात्री जिंदा जले पीएम मोदी का क्रिसमस संदेश: पवित्र प्रार्थना सभा में शिरकत की, ईसाई समुदाय को दीं प्रभु यीशु के जन्म... अब सिर्फ चेहरा नहीं, रणनीतिकार भी": नए साल में कांग्रेस का पावर बैलेंस बदलेगा, प्रियंका गांधी के पास...
देश

केरल की पहली महिला डीजीपी ने अपनी ही पुलिस पर लगाया अनदेखी का आरोप, सुनाई आपबीती

तिरुअनंतपुरम। विगत वर्ष जून में केरल की पहली महिला पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बनकर दिसंबर में सेवानिवृत्त हो चुकीं आर श्रीलेखा ने अपनी ही पुलिस पर अनदेखी का आरोप लगाया है। राज्य की पूरी पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया है कि उनके द्वारा की गई शिकायत का निवारण न कर जानबूझकर उसे लटकाया गया। उन्होंने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत को इंटरनेट मीडिया के माध्यम से लोगों के सामने रखा है। उन्होंने कहा है कि मैं राज्य की पूर्व डीजीपी हूं और पुलिस मेरी ही शिकायत का संज्ञान नहीं ले रही है।

अपने साथ हुई घटना का विस्तृत ब्योरा देते हुए कहा है कि वह एक आनलाइन कंपनी की ठगी का शिकार हुई हैं। छह अप्रैल को उन्होंने ब्लूटूथ ईयर फोन के लिए आनलाइन बुकिंग की थी। 14 अप्रैल को कंपनी द्वारा बताया गया कि उनका सामान भेजा जा रहा है। इसे गेट पर हमारे सहयोगी ने भुगतान कर प्राप्त भी कर लिया। कहा कि उस समय मैं आपरेशन के बाद आराम कर रही थी। मुझे पैकेट को खोलने का समय नहीं मिला। लेकिन बाद में जब मैंने पैकेट को खोला तो हैरान रह गई। उसमें टूटा हुआ ईयर फोन पड़ा था। जब इसकी शिकायत मैंने संबंधित कंपनी के कर्मचारी से की तो उसने नया ईयर फोन देने से मना कर दिया। उसने पैसे वापस करने से भी इन्कार कर दिया। उसने कहा कि आप इसके लिए पुलिस में शिकायत करने के लिए स्वतंत्र हैं।

इसके बाद मैंने तत्काल म्यूजियम पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी देनी चाही, लेकिन पुलिस अधिकारी ने व्यस्त होने का हवाला देकर बाद में फोन करने को कहा। बाद में पुलिस अधिकारी ने मुझे फोन कर मामले की जानकारी ली। मैंने तुरंत ईमेल कर अपनी शिकायत भी भेज दी, लेकिन कार्रवाई आज तक नहीं हुई। उन्होंने कहा कि क्या कोई मेरी इस बात पर विश्र्वास करेगा कि स्वयं मेरी ही शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। जबकि, मैं राज्य पुलिस की मुखिया रह चुकी हूं।

Related Articles

Back to top button