अशोकनगर: अशोकनगर में ईसागढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में 16 साल की किशोरी के साथ 4 दिन पहले छेड़छाड़ का मामला दर्ज हुआ था। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने सोमवार को एसपी ऑफिस पहुंचकर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी पर दुष्कर्म का मामला दर्ज करने की मांग का आवेदन दिया है। आवेदन में बताया कि गांव का युवक पीड़िता के भाई को जान से मारने की धमकी देकर एक साल से दुष्कर्म कर रहा था। लेकिन पुलिस ने आरोपी द्वारा 4 दिन पहले की गई छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है।पीड़िता के परिजनों ने बताया कि एक साल पहले किशोरी नहा रही थी तभी पड़ोस में रहने वाले युवक ने उसका वीडियो बना लिया। जिसके बाद किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और घरवालों को बताने पर उसके भाई को मारने की धमकी दी। किशोरी का एक ही भाई है इस वजह से वह डर गई और अपने परिवार वालों को नहीं बताई। इसी बीच उसने मौका पाकर 5 से 6 बार दुष्कर्म किया।स्कूल की लड़कियों के सामने ले जाने पर हुआ खुलासा23 सितंबर को किशोरी स्कूल जा रही थी तभी वह रास्ते में बाइक से आया और उसे जबरदस्ती स्कूल जाने से रोका और अपने साथ ले जाने लगा। किशोरी ने मना किया तो उसके साथ मारपीट कर दी। स्कूल की छात्राओं के सामने मारपीट हुई तो वह डर गई और सीधा भाग कर अपने घर पहुंच गई। यह पूरी घटना अन्य छात्राओं ने देखी और उन्होंने स्कूल में जाकर बताइए। शिक्षकों ने घटना की जानकारी किशोरी के पिता को दी। घर पर मां ने पूछा तो 1 साल से हो रहे दुष्कर्म के बारे में सारी बात बताई। फिर परिवार वाले लड़की को लेकर ईसागढ़ थाने पहुंचे जहां पर पुलिस ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया।आरोपी पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराने की मांगपीड़ित परिवार ने एसपी ऑफिस पहुंचकर बताया कि थाने में जब वह लड़की को लेकर गए तो वहां पर कहा गया कि पुरानी घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं की जाएगी। तत्काल की जो छेड़छाड़ की घटना हुई है उसी मामले में रिपोर्ट लिखी जाएगी और छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया। जबकि लड़की से कई बार दुष्कर्म हुआ है। पीड़ितों ने लड़की का मेडिकल कराने और दुष्कर्म करने वाले आरोपी पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराने की मांग की है।ईसागढ़ थाना प्रभारी दीप्ति तोमर ने बताया कि 23 तारीख को लड़की थाने आई थी छेड़छाड़ का मामला बताया था और रिपोर्ट दर्ज कर दी थी। कोर्ट में भी बयान दे दिए थे। आज थाने नहीं आई सीधे चली गई, जाने क्या सोचा होगा। अब वो 376 का मामला बता रहे हैं तो उसका मेडिकल करवाएंगे।
ब्रेकिंग
कोई 23 घंटे तक कोई 8 घंटे…कोहरे ने रोक दी गाड़ियों की रफ्तार, बिहार-पंजाब जानें वाली कई ट्रेनें लेट
दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को एम्स में कराया गया भर्ती, नाक की होगी सर्जरी
विधवा मां का संघर्ष देख बेटे ने उठाया बेबसी दूर करने का बीड़ा, ऐसे बदल रहा महिलाओं की जिंदगी
दोस्त बना कातिल! नहीं लौटाए उधार के पैसे तो महिला मित्र को चाकू से गोदा
गजब का दिमाग! पेट्रोल पंप पर लगा दिया अपना QR कोड, मालिक को लगाया 58 लाख का चूना
बॉलीवुड भी हरदोई की इस चाट का दीवाना, अंग्रेजों ने भी खाया था ‘दिल्ला का खस्ता’, स्वाद आज भी बरकरार
IAS टीना डाबी ने विधायक को ही दिया ‘जोर का झटका’, बौखला गए रवींद्र भाटी!
लखनऊ में अग्निवीर भर्ती रैली शुरू, जानें किस दिन किन जिलों के अभ्यर्थियों का आएगा नंबर?
पिता लालू सरकार में रहे मंत्री, खुद कई बार मिनिस्टर… जानें कौन हैं आलोक मेहता और कैसे राजनीति में आए
‘मां की रसोई’ में सिर्फ 9 रुपए में मिलेगा खाना, CM योगी ने किया उद्घाटन; प्रयागराज में कहां खुली?