सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली में सावधान करने वाली खबर सामने आई है। समय बचाने और शॉर्टकट के चक्कर में एक अधेड़ व्यक्ति को अपनी जान से हाथ होना पड़ गया। मालगड़ी के नीचे से पार करते समय अचानक मालगाड़ी के चलने से वह कट गया।
घटना सिंगरौली जिले के मोरवा थाना के गोरवी चौकी अंतर्गत महावीर कोल वाशरी के पास की है। महदेईया गांव निवासी बिहारीलाल कोल कोयले से लोड खड़ी मालगाड़ी के नीचे से ट्रैक पार कर रहा था, तभी अचानक ट्रेन के चलने से बिहारीलाल चपेट में आ गया और इसकी मौत हो गई।
यह घटना महावीर कोल वाशरी के पास हुई। मृतक महदेईया गांव का रहने वाला था। उसकी उम्र 57 साल बताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।