ब्रेकिंग
हिंदी-मराठी विवाद पर बोले शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद, बताया क्यों और कैसे शांत हुआ मामला? चुनाव आयोग को इतनी शक्तियां देना ठीक नहीं… वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर जेपीसी की बैठक में बोले विपक्षी... बिल जमा न हुआ हो तो भी 2 घंटे से ज्यादा अस्पताल में नहीं रख सकते शव, इस राज्य सरकार का अस्पतालों को ... कन्हैया लाल हत्याकांड: बेटे का दर्द कहा- फिल्म उदयपुर फाइल्स पर रोक लगाने की जल्दबाजी, लेकिन अपराधिय... जस्टिस वर्मा के खिलाफ लाया जाएगा महाभियोग, सरकार ने मांगा विपक्ष का साथ मिजोरम: राज्यपाल ने चकमा स्वायत्त जिला परिषद को किया भंग, कब हुआ था इसका गठन? पहले आपातकाल पर घेरा, फिर खुद को बताया केरल का लोकप्रिय सीएम उम्मीदवार, कांग्रेस में खलबली मचा रहे श... सोशल मीडिया की वजह से रिश्तों में खटास, दिल्ली-मुंबई और पटना जैसे शहरों के रिलेशनशिप सर्वे में सामने... 13 जुलाई को लेकर जम्मू-कश्मीर में क्यों छिड़ गई है सियासी जंग? जान बचाने के लिए डॉक्टरों ने मरीज का धो डाला फेफड़ा, कैसे हो गया था जाम? फ्री में हुआ इलाज
देश

कोरोना की दूसरी लहर में 719 डॉक्टरों की मौत, बिहार और दिल्ली में सबसे ज्यादा गई जान

नई दिल्ली। देश भर में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है। यही कारण है कि डॉक्टर हर दिन कोविड संक्रमित मरीजों की जान बचाते हुए अपनी जान गंवा रहे हैं। महामारी की दूसरी लहर में अबकत 719 डॉक्टर अपनी जान गंवा चुके हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अनुसान इसमें से सबसे ज्यादा बिहार में 111 डॉक्टरों और दिल्ली में 109 डॉक्टरों की मौत हुई है, जबकि कोरोना की वजह से उत्तर प्रदेश में 79 और पश्चिम बंगाल में 63 डॉक्टरों की जान गई है।

आइएमए के अनुसार, कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 1,467 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है। महामारी की पहली लहर के दौरान 748 डॉक्टरों की जान चली गई थी। आइएमए के अनुसार, कोविड -19 की दूसरी लहर के दौरान सबसे अधिक 30 से 55 वर्ष के बीच के डॉक्टरों ने अपनी जान गंवाई है, जिसमें रेजिडेंट डॉक्टर और इंटर्न के रूप में काम करने वाले डॉक्टर भी शामिल हैं। इन डॉक्टरों के अलावा, कई गर्भवती महिला डॉक्टरों ने भी ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाई है।

देश भर में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर अब कम होती दिख रही है। भारत में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 84,332 नए मामले मिले हैं। इसको मिलाकर देश में कोरोना के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,93,59,155 हो गई है। इस दौरान हुई 4,002 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,67,081 पहुंच गई है। एक दिन में 1,21,311 लोग ठीक भी हुए हैं। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 10,80,690 है।

देश में अब तक टीके की 24.93 करोड़ से अधिक डोज दी गईं

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अभी तक कोरोना रोधी वैक्सीन की कुल 24.93 करोड़ से अधिक डोज दी जा चुकी हैं। टीकाकरण अभियान के 147वें दिन (11 जून) को टीक की कुल 31,50,368 डोज दी गईं। इनमें से 28,48,435 लाभार्थियों को वैक्सीन की पहली और 3,01,933 को दूसरी डोज दी गईं।

Related Articles

Back to top button